दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं। AAP ने आरोप लगाया कि भाजपा उसके प्रत्याशियों को खरीदने की कोशिश कर रही है। भाजपा ने अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के खिलाफ एसीबी से जांच की मांग की, जिसके बाद एसीबी ने तीन टीमें गठित की हैं।