बर्मिंघम में चल रहे ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन 2025 के खिताबी मुकाबले से लक्ष्य सेन बाहर हो गए हैं। उन्हें क्वार्टर फाइनल में चीनी खिलाड़ी ली शि फेंग से 10-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी सेन ने थॉमस कप सहित ली के खिलाफ अपने पिछले दो मुकाबलों में जीत हासिल की थी। अब फेंग का सेमीफाइनल में सामना टॉप सीड शि यू की और सिंगापुर के लोह कीन यू के बीच के विजेता से होगा। 45 मिनट में ही जीत गए ली शि फेंग
45 मिनट तक चले इस मुकाबले में लक्ष्य सेन संघर्ष करते हुए नजर आए। फेंग पहला गेम केवल 17 मिनट में ही जीत लिया। फेंग शुरू से ही बढ़त बना कर चलते रहे। पहले 9-4, उसके बाद 11-4 की बढ़त के साथ ब्रेक में प्रवेश किया। हालांकि, सेन वापसी करने का प्रयास किया और एक समय स्कोर 7-12 तक हो गया। फेंग ने वापसी की और फिर सेन को ज्यादा मौका न देते हुए 10-21 से पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में बढ़त लेने के बाद भी गंवा दिए गेम
फेंग दूसरे गेम में भी शुरुआत से आगे रहे, लेकिन सेन 2-5 से पिछड़ने के बाद वापसी की और 10-8 की बढ़त भी बना ली, पर इस लय को बरकरार नहीं रख सके। स्कोर एक समय 14-14 की बराबरी पर हो गया। पर उसके बाद फेंग ने 17-15 की बढ़त बना ली। वहीं 18-15 के स्कोर पर सेन के अंगुली में चोट लग गई, जिससे खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। फिर अंत में फेंग ने इस गेम को 21-16 से जीत लिया। सेन ने प्री क्वार्टर फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन को हराया
2022 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले लक्ष्य ने गुरुवार को डिफेंडिंग चैंपियन जोनाथन क्रिस्टी को हराया। भारत का अभियान समाप्त
लक्ष्य के बाहर होने के साथ ही ऑल इंग्लैंड ओपन में भारत का एकल अभियान तीसरे दौर में ही समाप्त हो गया। इससे पहले एचएस प्रणय और पीवी सिंधु पहले दौर में ही बाहर हो गए थे, जबकि उभरती हुई स्टार मालविका बंसोड़ को दूसरे दौर में अनुभवी अकाने यामागुची ने हराया था। इस बीच, भारत की युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी चोट के कारण बाहर हो गए और रोहन कपूर और रुथविका शिवानी गड्डे की मिश्रित युगल जोड़ी भी हार गई। __________________________________________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… 12 फोटो में देखिए क्रिकेटर्स की होली:तेंदुलकर बोले-पानी का गन तैयार है और जा रहे युवी को रंगने; रिंकू डांस करते दिखे देश भर में होली का त्योहार मनाया जा रहा है। इस बीच क्रिकेटर्स ने अपने तरीके से रंगों का त्योहार बनाया। इंटरनेशनल प्रीमियर लीग खेल रहे सचिन तेंदुलकर ने पानी की गन से युवराज के रूम जाकर उन्हें रंग लगाया। जबकि इंडियन प्रीमियर लीग से पहले ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों ने अपने-अपने तरीके से होली खेली। इतना ही नहीं, कुछ क्रिकेटर्स ने सोशल मीडिया में होली खेलते हुए वीडियो पोस्ट किए। आगे 12 फोटो में देखिए क्रिकेटर्स की होली पूरी खबर