ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट फिल्म ‘होमबाउंड’ पर चोरी का आरोप:लेखिका पूजा चंगोइवाला ने धर्मा और नेटफ्लिक्स के खिलाफ मुकदमा दायर करने की तैयारी में

0
23

भारत की ओर से ऑस्कर के लिए दावेदार फिल्म ‘होमबाउंड’ पर प्लेजरिज्म का बड़ा आरोप लगा है। लेखिका और पत्रकार पूजा चंगोइवाला ने करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और नेटफ्लिक्स इंडिया पर अपनी 2021 में आई किताब ‘होमबाउंड’ से चोरी करने का केस कर दिया। क्या है पूरा मामला? पूजा का कहना है कि फिल्म का टाइटल उनकी किताब जैसा ही है और दूसरी छमाही में किताब के सीन, डायलॉग, कहानी की संरचना और घटनाओं का क्रम तक कॉपी किया गया। दोनों की कहानी कोविड-19 के दौरान मजदूरों के पलायन पर आधारित है। उन्होंने 15 अक्टूबर को लीगल नोटिस भेजा, लेकिन प्रोड्यूसर्स ने इग्नोर कर दिया।​ कोर्ट में क्या मांग रही हैं पूजा? पूजा बंबई हाईकोर्ट में मुकदमा दायर करने की तैयारी कर रही हैं। वे फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन पर रोक, कॉपी किए कंटेंट को हटाने, टाइटल बदलने और मुआवजे की मांग कर रही हैं। उनका कहना है- फिल्म की स्क्रिप्ट 2022 में बनी, जो उनकी किताब के एक साल बाद है, ये संयोग नहीं हो सकता।​ धर्मा का जवाब धर्मा प्रोडक्शंस ने कहा कि मामला लीगल चैनल से सुलझाया जा रहा है। फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर हैं। निर्देशक नीरज घायवान की ये फिल्म ऑस्कर के टॉप 15 में शॉर्टलिस्ट हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here