ऑस्ट्रेलिया ने बारबडोस में वेस्टइंडीज को 159 रनों से हराया:हेजलवुड ने मैच में 7 विकेट लिए; हेड ने दोनों पारियों में फिफ्टी लगाई

0
4

बारबाडोस में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 159 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने जोश हेजलवुड के 5 विकेट की बदौलत वेस्टइंडीज को 141 रन पर ऑलआउट कर दिया। नाथन लायन ने दिन की आखिरी दो गेंदों पर लगातार 2 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 310 रन बनाए
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 310 रन बनाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम पहली पारी में मात्र 180 रन पर ऑलआउट हो गई। ट्रैविस हेड ने दोनों पारी में फिफ्टी लगाई। उन्होंने पहली पारी में 59 रन और दूसरी पारी में 50 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हेड के अलावा दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स कैरी ने 65 रन और ब्यू वेबस्टर ने 63 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज के शमार जोसेफ ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के 7 खिलाड़ी डबल डिजिट में नहीं पहुंचे
वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 190 रन बनाए। टीम को 10 रन की बढ़त मिली। कैरिबियाई टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 301 रन का टारगेट दिया। वेस्टइंडीज के 7 खिलाड़ी डबल डिजिट में रन नहीं बना पाएं और टीम 141 रनों पर ही सिमट गई। आखिरी विकेट के लिए शमार जोसेफ (44 रन) और जस्टिन ग्रीव्स (38 रन नाबाद) ने 55 रनों की पार्टनरशिप की। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में जोश हेजलवुड ने 5 विकेट लिए। इनके अलावा नाथन लायन ने 2, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क को एक- एक विकेट मिला। ______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… टीम इंडिया शुरू की दूसरे टेस्ट की तैयारी:एजबेस्टन में 3 घंटे से ज्यादा समय तक किया प्रैक्टिस; बुमराह-कृष्णा नहीं हुए शामिल टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की तैयारी शुक्रवार (27 जून) को बर्मिंघम के एजबेस्टन में अपने पहले नेट सत्र के साथ प्रैक्टिस शुरू की। हेडिंग्ले में पहले टेस्ट में पांच विकेट से मिली हार के बाद खिलाड़ियों ने पहली बार अभ्यास किया। भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे है। शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम सुबह 9:15 बजे स्थानीय समय पर मैदान पर पहुंची। पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here