ऑस्ट्रेलिया में आतंकवादी बाप-बेटे ने 16 लोगों की हत्या की:हमलावरों पर पाकिस्तानी मूल के होने का आरोप, नेतन्याहू बोले- सरकार की नीतियों ने आग में घी डाला

0
9

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रविवार को बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। मरने वालों में एक 10 साल की बच्ची और एक इजराइली नागरिक भी शामिल है। इसके अलावा 45 लोग घायल हैं। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी बाप-बेटे ने की। यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों के पाकिस्तानी मूल के होने का शक है। पुलिस ने 50 साल के पिता साजिद अकरम को मौके पर ही गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि 24 साल का बेटा नवीद अकरम अस्पताल में गंभीर लेकिन स्थिर हालत में है। रविवार को बॉन्डी बीच पर हुई घातक हमले के बाद पुलिस ने 50 साल के हमलावर को मार गिराया। पुलिस के अनुसार, उसके पास शौकिया शिकार के लिए बंदूक का लाइसेंस था।एनएसडब्ल्यू पुलिस कमिश्नर मल लैनयन ने कहा कि साजिद अक्रम एक गन क्लब का सदस्य था और राज्य के कानून के तहत उसे बंदूक लाइसेंस रखने का हक था। साजिद अक्रम, जो पश्चिमी सिडनी में रहता था, कानूनी रूप से छह बंदूकें रखता था।प्रमियर क्रिस मिन्स ने आज संकेत दिया है कि सरकार बंदूक सुधारों पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि एनएसडब्ल्यू में बंदूक पंजीकरण कानून में बदलाव का समय आ गया है।मिन्स ने कहा कि सरकारी कर्मचारी अभी इसी समय संभावित कानूनी बदलावों की जांच कर रहे हैं, लेकिन वह आज सुधार की घोषणा करने के लिए तैयार नहीं हैं।“हम चाहते हैं कि एनएसडब्ल्यू में होने वाले किसी भी सुधार का लंबे समय तक असर हो। जल्द ही कार्रवाई की उम्मीद की जा सकती है।”अक्रम का बेटा और कथित सह-अपराधी, 24 साल का नवेद अक्रम, अस्पताल में पुलिस हिरासत में है। पुलिस ने कहा है कि उसकी चोटों से जान बचने की संभावना है। नेतन्याहू बोले- सरकार की नीतियों ने आग में घी डाला इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार की नीतियों को हमले के जिम्मेदार बताया है। नेतन्याहू के मुताबिक सरकार की नीतियों ने आग में घी डालने का काम किया। नेतन्याहू ने बताया कि उन्होंने पहले ही ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को चेताया था कि सरकार की नीतियां देश में यहूदी विरोधी भावना को बढ़ावा दे रही हैं। नेतन्याहू के मुताबिक उन्होंने 17 अगस्त को पत्र लिखकर अल्बनीज को इसकी जानकारी दी थी। यहूदियों पर आतंकी हमले से जुड़ी 5 तस्वीरें… यहूदियों पर हमले की लोकेशन बुजुर्ग ने आतंकी से गन छीनी, फिर दौड़ाया फायरिंग के दौरान अहमद नाम के एक बुजुर्ग ने जान पर खेलकर एक आतंकी को दबोच लिया। एक वीडियो में दिखता है कि अहमद एक कार के पीछे से चुपचाप घूमते हुए हमलावर के पास पहुंचते हैं और पीछे से उस पर काबू पा लेते हैं। इसके बाद वह हमलावर से राइफल छीन लेते हैं। उन्होंने आतंकी से गन छीनकर कई लोगों की जान बचाई। बुजुर्ग ने आतंकी पर दो राउंड फायर करने की कोशिश भी की और दूर तक दौड़ाया। ऑस्ट्रेलिया में 29 साल बाद मास शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में बड़े पैमाने पर गोलीबारी की घटनाएं आम नहीं हैं। साल 1996 में पोर्ट आर्थर में हुए एक बेहद दर्दनाक हमले के बाद यहां सख्त गन कानून लागू किए गए थे। उस हमले में एक अकेले हमलावर ने 35 लोगों की हत्या कर दी थी। ऑस्ट्रेलिया में बंदूक खरीदने के लिए बहुत कड़ी जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। हालांकि यहां भी बंदूक से जुड़े अपराध होते हैं, लेकिन आमतौर पर वे किसी खास व्यक्ति को निशाना बनाकर किए जाते हैं और उनका दायरा सीमित होता है। ऑस्ट्रेलियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिमिनोलॉजी के अनुसार, 2023–24 के दौरान ऑस्ट्रेलिया में बंदूक से हत्या के कुल 31 मामले दर्ज किए गए। यह अब तक के सबसे ताजा आंकड़े हैं। बड़े पैमाने पर हमले यहां बहुत कम होते हैं। हाल की ऐसी एक घटना सिडनी के पूर्वी इलाके में हुई थी। अप्रैल 2024 में बॉन्डी जंक्शन के वेस्टफील्ड शॉपिंग सेंटर में एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर छह लोगों की हत्या कर दी थी। हमलावर को मौके पर ही गोली मार दी गई थी। बताया गया था कि उस व्यक्ति को पहले से मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं थीं। ————————- सिडनी आतंकी हमले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… ऑस्ट्रेलिया आतंकी हमला- बुजुर्ग ने हमलावर से बंदूक छीनी, दौड़ाया: यहूदी नेता के सिर में गोली लगी, हमास के हमले में बच गए थे; PHOTOS ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रविवार को बॉन्डी बीच पर हनुक्का त्योहार मना रहे यहूदियों पर दो आतंकियों ने गोलीबारी की। रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने लोगों पर करीब 50 राउंड फायरिंग की। इस बीच अहमद नाम के एक बुजुर्ग ने जान पर खेलकर एक आतंकी को दबोच लिया। एक वीडियो में दिखता है कि अहमद एक कार के पीछे से चुपचाप घूमते हुए हमलावर के पास पहुंचते हैं और पीछे से उस पर काबू पा लेते हैं। इसके बाद वह हमलावर से राइफल छीन लेते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here