ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन में बॉर्डर 2 ने धुरंधर को पछाड़ा:सनी देओल की फिल्म ने तीन दिनों में 129.89 करोड़ रुपए की कमाई की

0
1

सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 ने ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन में फिल्म धुरंधर को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने पहले वीकेंड में कुल 129.89 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। बता दें कि धुरंधर ने अपने ओपनिंग वीकेंड में करीब 103 करोड़ रुपए कमाए थे। 23 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर 2 ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 32.10 करोड़ रुपए की कमाई की। दूसरे दिन कलेक्शन बढ़कर 40.59 करोड़ रुपए हो गया। वहीं रविवार को फिल्म ने 57.20 करोड़ रुपए कमाए। बता दें कि फिल्म बॉर्डर 2, 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है। गैलेक्सी थिएटर में सनी-अहान अचानक पहुंचे वहीं, रविवार को ही सनी देओल और अहान शेट्टी ने मुंबई के मशहूर गेयटी गैलेक्सी थिएटर में अचानक पहुंचकर फैंस को सरप्राइज दे दिया। दोनों अपनी फिल्म बॉर्डर 2 की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर पहुंचे। जैसे ही सनी और अहान बाहर आए, वहां मौजूद फैंस की भीड़ बहुत उत्साहित हो गई। इस दौरान थिएटर के अंदर भी जबरदस्त माहौल देखने को मिला। जो वीडियो सामने आए, उनमें देखा जा सकता है कि हॉल खचाखच भरा हुआ था और दर्शक तालियों और सीटियों से स्टार्स का वेलकम कर रहे थे। सनी देओल की एंट्री पर खासतौर से लोग खड़े होकर तालियां बजाने लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here