ओ-ओ जाने जाना पर सलमान के साथ थिरके शाहरुख:दिल्ली के प्राइवेट इवेंट से दोनों खान का वीडियो वायरल, फैंस बोले-करण-अर्जुन 2 बनाने की जरूरत

0
8

शाहरुख खान और सलमान खान जब भी साथ आते हैं, दोनों की एक अलग केमिस्ट्री देखने मिलती है। किंग खान और दबंग खान का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में दोनों दिल्ली में प्राइवेट वेडिंग फंक्शन में जमकर थिरकते दिख रहे हैं। एक वीडियो में शाहरुख खान अपनी फिल्म बादशाह के सुपरहिट गाने बादशाह ओ बादशाह से स्टेज पर एंट्री लेते दिख रहे हैं। वहीं एक दूसरे वीडियो में वो सलमान के साथ उनके फेमस गाने पर हुक स्टेप मैच करते नजर आ रहे हैं। शाहरुख 1998 में आई सलमान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ के आईकॉनिक गाने ‘ओ ओ जाने जाना’ पर उनके साथ स्टेप मैच करते दिखे। इस दौरान स्टेज पर सलमान और शाहरुख के साथ दुल्हा-दुल्हन और साथ बैकग्राउंड डांसर्स मौजूद होते हैं। दोनों स्टार्स को साथ थिरकते दिखे वहां मौजूद ऑडियंस जोर से चीयर करने लगती है। सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘मुझे बहुत अच्छा लगा कि शाहरुख को सलमान के गानों के स्टेप्स पता हैं।’ एक यूजर लिखते हैं- ‘शाहरुख की एनर्जी और वो सलमान के गानों के डांस स्टेप्स को भी अच्छी तरह से जानते हैं।’ एक और यूजर ने कॉमेंट किया- ‘उन्हें करण अर्जुन 2 बनाने की जरूरत है।’ दोनों एक्टर्स की वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान फिलहाल अपनी बेटी सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी के साथ किंग की तैयारी में जुटे हैं। वहीं, सलमान डायरेक्टर अपूर्वा लाखिया की फिल्म बैटल ऑफ गलवान में नजर आएंगे। बता दें कि बड़े पर्दे पर ये दोनों ही स्टार्स कई फिल्मों में साथ दिख चुके हैं। करण-अर्जुन, कुछ-कुछ होता है, हर दिल जो प्यार करेगा, हम तुम्हारे हैं सनम, ओम शांति ओम, ट्यूबलाइट, जीरो, पठान, टागइर 3 जैसी फिल्मों में दोनों ने साथ काम किया है। हालांकि, इनमें ज्यादातर कैमियो रोल रहा है। खबरों की माने तो शाहरुख खान की अगली फिल्म किंग में भी सलमान कैमियो कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here