17.7 C
Bhilai
Monday, December 23, 2024

कंगना रनोट ने डोनाल्ड ट्रम्प को सपोर्ट किया:बोलीं- मैं अमेरिकी होती, तो उन्हें ही वोट देती; गोली लगने वाली तस्वीर भी शेयर की

संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। सामने आ रहे शुरुआती नतीजों के मुताबिक रिपब्लिकन पार्टी के नेता और राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने डेमोक्रेटिक पार्टी की लीडर कमला हैरिस को भारी बहुमत से मात दे दी है। इसी बीच अब, अमेरिकी चुनावों को लेकर एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर ट्रम्प की तस्वीर शेयर कर उन्हें सपोर्ट किया है। इस पोस्ट में कंगना ने डोनाल्ड ट्रम्प को अगला POTUS (अमेरिकन राष्ट्रपति) बताया है। कंगना ने 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया के बटलर में हुई डोनाल्ड ट्रम्प की रैली, जिसमें ट्रम्प पर हमला हुआ था, उसकी एक फोटो शेयर की है। कंगना ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘अगर मैं अमेरिकी होती तो, उस व्यक्ति को वोट देती जिसे गोली लगी थी, और जिसने गोली लगने के बावजूद अपना भाषण पूरा किया था। टोटल किलर। डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या का प्रयास हुआ था
डोनाल्ड ट्रम्प को 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया के बटलर के पास एक चुनावी अभियान रैली में दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली मारी गई थी। ट्रम्प जब दर्शकों को संबोधित कर रहे थे, तभी पेनसिल्वेनिया के बेथेल पार्क निवासी 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ने उन पर गोली चला दी थी। क्रुक्स ने रैली स्थल के बाहर पास की एक इमारत की छत से एआर-15 शैली की राइफल से आठ राउंड फायर किए थे, जिससे दर्शकों में मौजूद 50 वर्षीय कोरी कॉम्पेरेटोरे की मौत हो गई थी। कंगना के अलावा कई सेलेब्स ने ट्रम्प को सपोर्ट किया
कंगना के अलावा बॉलीवुड स्टार किड्स के फेवेरट ओरी भी ट्रम्प को सपोर्ट कर रहे हैं। उनके साथ-साथ फेमस हॉलीवुड सिंगर जेसन एल्डियन, पूर्व रियलिटी शो स्टार एम्बर रोज भी ट्रम्प का समर्थन कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ कमला हैरिस को सिंगर लेडी गागा, जेनिफर लोपेज, टेलर स्विफ्ट और बियॉन्से सपोर्ट कर रही हैं। कंगना की फिल्म इमरजेंसी रिलीज को तैयार
ट्रम्प के अलावा अगर कंगना रनोट की तरफ गौर किया जाए तो भारत में हुए 2024 के लोकसभा चुनावों में अभिनेत्री ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से जीत का परचम लहराया और पहली बार सांसद बनीं। इसके अलावा वह अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर भी चर्चा में हैं, जिसकी रिलीज डेट को सेंसर बोर्ड की दखल के बाद टाल दिया गया था। हालांकि, हाल ही में इस मूवी को सीबीएफसी (CBFC) की तरफ से अप्रूवल मिल गया है और जल्द ही ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि इमरजेंसी में कंगना रनोट पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles