16 C
Bhilai
Thursday, January 9, 2025

कंगना रनोट बोलीं- अब कभी पॉलीटिकल फिल्में नहीं बनाऊंगी:इमरजेंसी को बनाने में बहुत मुश्किल हुई, मैं इससे इंस्पायर नहीं हूं

कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को रिलीज होने वाली है। एक्ट्रेस ने बताया है कि राजनीतिक मुद्दे पर बनी इस फिल्म को बनाने में उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। इस वजह से वे भविष्य में कभी पॉलीटिकल फिल्में नहीं बनाएंगी। कंगना ने न्यूज 18 शोशा के इंटरव्यू में बताया कि मैं अब कभी कोई राजनीतिक फिल्म नहीं बनाऊंगी। मैं इससे बहुत इंस्पायर नहीं हूं। अब मुझे समय में आया कि बहुत से लोग ऐसा क्यों नहीं करते, खासकर वास्तविक जीवन के किरदारों पर। इतना कहने के बाद मुझे लगता है कि अनुपम खेर जी ने मनमोहन सिंह के रूप में द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में कमाल किया। यह उनके बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक है। लेकिन अगर आप मुझसे पूछें, तो मैं इसे फिर कभी नहीं बनाऊंगी। कंगना बोलीं- मुझे और पैसे चाहिए थे, मैं खुश नहीं हूं कंगना ने कहा- मैंने इस फिल्म के सेट पर कभी अपना आपा नहीं खोया। अगर आप प्रोड्यूसर हैं, तो आप किस पर अपना आपा खो देंगे? एक डायरेक्टर के तौर पर, कोई प्रोड्यूसर से लड़ सकता है। लेकिन अगर आप ही दोनों रोल निभा रहे हैं तो आप किससे लड़ सकते हैं? मैं जोर से कहना चाहती थी कि मुझे और पैसे चाहिए और मैं खुश नहीं हूं। लेकिन मैं कहां जा कर रोती। किसको क्या बोलती? कंगना ने कहा- मैं इस फिल्म को बनाने के लिए स्ट्रगल कर रही थी एक्ट्रेस ने कहा- हम कोविड के दौरान शूटिंग कर रहे थे। मेरे पास इंटरनेशनल क्रू थी। वे बहुत स्ट्रिक्ट होते हैं। उन्हें हर हफ्ते के अंत तक पेमेंट चाहिए होती है। जब शूटिंग नहीं होती थी तो भी उन्हें पेमेंट देना पड़ता था क्योंकि वे मेरी फिल्म से जुड़े थे। फिर असम में बाढ़ आ गई। मेरे पास दूसरे मुद्दे भी थे जिनसे मैं निपट रही थी। मैं इस फिल्म को बनाने के लिए स्ट्रगल कर रही थी। मुझे बहुत बेसहारा महसूस होता था। मैं निराश होती थी, लेकिन अपनी निराशा किसे दिखाती। पुराने ट्रेलर के कुछ सीन्स पर सिखों ने जताया था एतराज
कंगना ने 6 जनवरी को सोशल मीडिया X पर फिल्म के नए ट्रेलर को शेयर किया। नए ट्रेलर में से जरनैल सिंह भिंडरांवाला और सिखों को खालिस्तानी और गलत तरीके से पेश करने वाले सारे सीन हटा लिए गए हैं। इससे पहले 14 अगस्त 2024 को फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसमें सिखों को गोलियां चलाते हुए दिखाया गया था। सिखों का आरोप था कि इसमें उन्हें आतंकी दिखाने की कोशिश की गई है। पहले 6 सितंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी फिल्म
14 अगस्त 2024 को रिलीज हुए ट्रेलर के सीन पर फरीदकोट से निर्दलीय सांसद सरबजीत सिंह के अलावा सिखों की सर्वोच्च संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने एतराज जताया था। सेंसर बोर्ड की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद 17 जनवरी को फिल्म रिलीज होगी। इससे पहले ये फिल्म 6 सितंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से क्लीयरेंस नहीं मिला था। फिल्म से 3 सीन डिलीट कराए थे
करीब 4 महीने पहले सिख संगठनों के आपत्ति के बाद CBFC ने फिल्म के सर्टिफिकेट को रोक दिया था। CBFC ने इस फिल्म से 3 सीन डिलीट करने के निर्देश दिए थे। इसके साथ सख्त हिदायत भी दी थी कि फिल्म को रिलीज करने से पहले इसमें 10 बदलाव किए जाएं। कंगना ने इस पर रोष भी व्यक्त किया था। इमरजेंसी की रिलीज पर क्यों रोक लगी थी, समझें पूरा मामला
फिल्म की रिलीज को लेकर कंगना और जी स्टूडियो ने याचिका दायर की थी। उन्होंने आपत्ति जताई थी कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पहले सर्टिफिकेट दे दिया था, लेकिन 6 सितंबर को होने वाली रिलीज से 4 दिन पहले इस पर रोक लगा दी। इसके बाद कंगना ने आरोप लगाया था कि सेंसर बोर्ड फिल्म को सर्टिफिकेट जारी नहीं कर रहा है, जिससे फिल्म की रिलीज में देरी हो रही है। कंगना और फिल्ममेकर्स ने याचिका में सेंसर बोर्ड पर आरोप लगाया था कि उसने मनमाने ढंग से फिल्म का सर्टिफिकेट रोक रखा है। सेंसर बोर्ड ने ई-मेल के जरिए सर्टिफिकेट दे दिया था, लेकिन रिलीज से महज 4 दिन पहले सर्टिफिकेट की कॉपी देने से मना कर दिया। इस पर सेंसर बोर्ड के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने बताया था कि इमरजेंसी के मेकर्स को सिस्टम जनरेटेड मेल मिला था, लेकिन बाद में आपत्ति होने पर इसे रोक दिया गया था। कंगना ने कहा था- सेंसर बोर्ड वालों को धमकियां मिल रही हैं
फिल्म को रिलीज करने से रोकने पर कंगना ने कहा था कि CBFC ने फिल्म को क्लियर कर दिया था, लेकिन बाद में सर्टिफिकेशन पर रोक लगा दी गई। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि जान से मारने की बहुत ज्यादा धमकियां आ रही हैं। सेंसर बोर्ड वालों को भी धमकियां मिल रही हैं। हम पर यह प्रेशर है कि इंदिरा गांधी की हत्या न दिखाएं, भिंडरावाले को न दिखाएं, पंजाब दंगे न दिखाएं। मुझे नहीं पता कि फिर क्या दिखाएं। पता नहीं क्या हुआ कि अचानक से फिल्म को ब्लैक आउट कर दिया गया। इस पर भरोसा नहीं किया जा सकता। देश में जो हालात हैं, उसे देखकर मुझे बहुत बुरा लग रहा है। हिमाचल की मंडी सीट से सांसद हैं कंगना
कंगना रनोट हिमाचल के मंडी लोकसभा सीट पर पिछले साल हुए चुनाव में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ी थीं। उन्होंने हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को हराया था। कंगना की फिल्म इमरजेंसी 1975 से 1977 के 21 महीने की अवधि पर आधारित है। जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में खतरों का हवाला देते हुए पूरे देश में इमरजेंसी की घोषणा की थी। फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles