कंगना रनोट मनाली में मीडिया पर भड़कीं:बोलीं- आप नोचने आएंगे तो हम काम कैसे करेंगे; अपने बिजनेस को हुए नुकसान गिनाने लगी सांसद

0
9

मंडी से सांसद एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट आज (गुरुवार को) मनाली के आपदा ग्रस्त इलाकों में पहुंची। इस दौरान कंगना- मीडिया के सवालों पर भड़क गई और डिजास्टर से अपने बिजनेस को हुए नुकसान गिनाने लग गईं। सवाल पूछने पर कंगना ने ‘नोचना’ जैसे शब्द इस्तेमाल किए। आपदा प्रभावितों से मिलने आईं कंगना ने कहा- मेरा घर यहां पर है। सारा कारोबार-जमीन यहां है। उन्हें भी नुकसान हुआ। पूरे-पूरे रोड बैठ गए। पहले हम पढ़ने व कमाने को बाहर जाते थे। पिछले कुछ समय में हमें बड़े- बड़े प्रोजेक्ट मिले, लेकिन आपदा ने इनकी धज्जियां उड़ा दी। सांसद से जब सवाल किया गया कि कंगना बॉलीवुड और राजनीति में संतुलन नहीं बैठा पा रही। इस पर कंगना ने क्या कहा..? मैं होम मिनिस्टर से मिलने गई। पैरा मिलिट्री से मिलने गई। और तो और प्रधानमंत्री के साथ हम लोग यहां आए। मैं मानती हूं कि कंगना आपको बहुत बड़ी तोप लगती हैं, के कंगना दुनिया की क्या चीज है। मेरी हैसियत, मेरी औकात के हिसाब से, मैं नहीं मानती कि कोई MP इतना रगड़ा है। इतना घसीटा है ऑफिस टू ऑफिस। मीडिया ने जब कंगना से अगला सवाल पूछना चाहा तब कंगना ने कहा.. आप मुझ पर चढ़ाई करने आए हैं कि प्रश्न करने, चढ़ाई मत करिए, प्रश्न करिए, हम भी यहीं के वासी है.., आप हमे नोचने आएंगे, तो हम कैसे काम करेंगे, शांत हो जाईए पहले तो, और जानिए कि मेरा भी घर यहां पर है, मुझ पर क्या बीतती होगी, मेरा भी रेस्टोरेंट है यहां पर, जिसमें कल 50 रुपए का बिजनेस हुआ, 15 लाख की सेलरी है, मेरा भी दर्द आप समझिए, मैं भी अकेली लड़की हूं, सिंगल वूमन हूं, आप मुझ पर ऐसे अटैक मत करें कि कंगना कहीं से क्वीन ऑफ इंग्लैंड हैं और कुछ नहीं कर रहे। मैं भी अपना कमाने खाने वाली हूं। सांसद से जब सवाल पूछ गया कि आप बॉलीवुड सेलिब्रिटी के नाते बहुत बड़ा अमाउंट आपदा प्रभावितों को इकट्ठा कर सकती थीं। इस पर कंगना कहती है.. कोई भी ऑफिस बियरर पर्सन पैसा इकट्ठा नहीं करना सकता, कोई भी इंडिविजुअल पैसा इकट्ठा न करें, लोगों से भी ये आग्रह है कि कोई भी इंडिविजुअल एनजीओ में पैसा न दें, भारतीय जनता पार्टी का फंड है, आरएसएस का फंड है, डिप्टी कलेक्टर के फंड है, प्रधानमंत्री के राहत कोष है, इस तरह की कई व्यवस्थाएं मिलेगी, लेकिन किसी भी इंडिविजुअल को फंड न करें, मेरी आपसे विनती है, हमे ये अलाउड नहीं, ये ऑफेंस है। आखिर में कंगना ने जनता से क्या अपील की.. कोई भी मेरे प्रति दिल में रोष न रखे। मैं आपकी बेटी हू, ऐसा करेंगे तो मेरा मनोबल कम होगा, मनाली अपने पैरों पर कब और कैसे खड़ा होगा, यहां छोटे व्यवसाय का क्या होगा। ये टाइम है एक साथ मिलकर खड़े होना का है। मनाली में आपदा प्रभावितों का दर्द जान रही कंगना बता दें कि कंगना रनोट बीती शाम को ही मंडी से मनाली पहुंच गई। आज सुबह कंगना ने पहले सोलंग गांव का दौरा किया। यहां पर कंगना प्रभावित परिवारों से मिली। कंगना ने मनाली के तहसीलदार अनिल राणा को प्रभावित परिवार को राहत राशि प्रदान करने को कहा। इसके बाद कंगना ने पलचान, बाहंग, समा, ओल्ड मनाली और अलेउ का दौरा किया। कंगना आज शाम तक कुल्लू-मनाली में अलग अलग जगह आपदा प्रभावितों से मिलेगी। मनाली व आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश से तबाही मनाली व आसपास के क्षेत्रों में बीते 24 से 30 अगस्त के बीच की बारिश ने भारी नुकसान पहुंचाया है। कंगना ऐसे आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सुबह से जायजा ले रही हैं। बीते कल उन्होंने मंडी के सुंदरनगर में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान किया। इसके बाद वह मनाली स्थित अपने घर पहुंची। मनाली के ही सिमसा में कंगना ने ‘द माउंटेन स्टोरी’ रेस्टोरेंट खोल रखा है। इसलिए, कंगना यहां बार बार आती रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here