कटरीना कैफ और विक्की कौशल सात नवंबर को पेरेंट्स बने थे। अब कपल ने बेटे के जन्म के दो महीने बाद उसका नाम रिवील किया है। कटरीना-विक्की ने बेटे का नाम विहान कौशल रखा है। कटरीना कैफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी, विक्की और बेटे के हाथ की फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘हमारी रोशनी की किरण…विहान कौशल। हमारी प्रार्थनाएं सुनी गईं। जीवन खूबसूरत है। पल भर में हमारी दुनिया बदल गई। शब्दों से परे आभार।’ कपल के इस पोस्ट पर इंडस्ट्री और फैंस से खूब प्यार मिला रहा है। ऋतिक रोशन ने कमेंट में लिखा- ‘गॉड ब्लेस। वेलकम विहान। शानदार खबर। बधाई और प्यार।’ वहीं, एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी, ऋचा चड्ढा, दिया मिर्जा, अदिति राव हैदरी ने हार्ट और ईवल आई इमोजी के साथ प्यार जताया है। बता दें कि इससे पहले सात नवंबर को विक्की कौशल और कटरीना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनको एक बेटा हुआ है। कटरीना और विक्की ने अपनी पोस्ट में लिखा, “हमारी खुशियों का छोटा सा तोहफा आ गया है। बेहद प्यार और आभार के साथ, हम अपने बेटे का स्वागत करते हैं। 7 नवंबर 2025 कटरीना और विक्की” बता दें कि कटरीना कैफ ने 23 सितंबर के महीने में मां बनने की घोषणा की थी। इंस्टाग्राम पर कटरीना कैफ ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वो और विक्की कौशल बेबी बंप थामे हुए नजर आए थे। इसके साथ कटरीना ने लिखा था- हम जिंदगी का सबसे अच्छा चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं, दिल खुशी और आभार से भरे हुए हैं।
