भारत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हाल ही में अपने कनाडा स्थित कैप्स कैफे में हुई फायरिंग पर खुलकर बात की है। कुछ दिन पहले कपिल शर्मा के कैफे में तीन बार फायरिंग होने की खबरें सामने आई थीं, जिसकी जिम्मेदारी भी एक ग्रुप द्वारा ली गई थी। अब कपिल ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कपिल शर्मा ने बताया कि यह घटना कनाडा के वैंकूवर में हुई है, उनके कैफे पर अलग-अलग मौकों पर तीन बार फायरिंग की गई। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि वहां की पुलिस के पास शायद उतनी शक्ति नहीं है कि वह ऐसे मामलों को तुरंत कंट्रोल कर सके। उन्होंने बताया कि फायरिंग के बाद मामला फेडरल कोर्ट तक गया और इस पर कनाडा की पार्लियामेंट में भी चर्चा हुई। जितनी बार गोली चली, उतनी बार और बड़ी ओपनिंग कपिल ने कहा ऊपर वाला जो करता है, उसके पीछे की कहानी हम नहीं समझ पाते। लेकिन मैं अपने देश में हमेशा सुरक्षित महसूस करता हूं। हमारे कैफे में जितनी बार गोली चली, उतनी बार और बड़ी ओपनिंग लगी। इससे पहले 10 जुलाई को हुई फायरिंग की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के ऑपरेटिव हरजीत सिंह लड्डी ने ली थी। उनका दावा था कि कपिल शर्मा ने अपने शो में निहंग सिखों पर मजाकिया टिप्पणी की थी, जिसके कारण इस घटना को अंजाम दिया गया। कपिल का कैफे इसी साल 7 जुलाई को ही ओपन हुआ था।
