कपिल बोले- मैंने एटली के लुक्स पर टिप्पणी नहीं की:पलटवार करते हुए कहा- नफरत फैलाने की जरूरत नहीं, भेड़चाल में मत रहिए

0
116

फिल्ममेकर एटली कुमार हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में अपने नए प्रोडक्शन वेंचर ‘बेबी जॉन’ को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर काफी गुस्सा देखा गया। कुछ यूजर्स ने कपिल शर्मा पर एटली की अपीयरेंस को लेकर मजाक बनाने का आरोप लगाया। अब कपिल शर्मा ने इन आरोपों का पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने एटली का मजाक उड़ाने की कोशिश नहीं की। उन्होंने यूजर्स से इस एपिसोड को देखने और खुद फैसला करने की अपील की। कपिल ने एक सोशल मीडिया यूजर के पोस्ट का जवाब दिया, जिसमें लिखा था, ‘कपिल शर्मा ने एटली के लुक्स का मजाक उड़ाया? एटली का जवाब एक बॉस की तरह: लुक्स से मत देखो, दिल से देखो। #Atlee #KapilSharma।’ इस पोस्ट में एटली के बातचीत का वीडियो भी शेयर किया गया। जवाब में कपिल ने लिखा, ‘प्रिय सर, बताएं कि इस वीडियो में मैंने लुक्स के बारे में कब और कहां बात की? सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने की कोशिश मत कीजिए, धन्यवाद। (लोग खुद देखें और कोई ट्वीट फॉलो न करें, भेड़ की तरह)।’ क्या है पूरा मामला? ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के एक वीडियो में एटली और कपिल शर्मा के बीच बातचीत दिखी। इस बातचीत में कपिल एटली से पूछते हैं, ‘एटली सर, आप इतने युवा हैं। इतनी बड़ी प्रोड्यूसर, डायरेक्टर कैसे बन गए? कभी ऐसा हुआ है कि किसी स्टार से पहली बार मिले और उसने कहा ‘एटली कहां है?’ इस पर एटली कहते हैं, ‘आपकी बात समझ में आई। मैं इसे समझाने की कोशिश करूंगा। मैं AR मुरुगदास सर का बहुत शुक्रगुजार हूं। क्योंकि उन्होंने मेरी पहली फिल्म बनाई। उन्होंने स्क्रिप्ट मांगी, लेकिन उन्होंने मेरे लुक्स या मेरी क्षमता के बारे में सवाल नहीं किया। लेकिन उन्होंने मेरी कहानी पसंद की। हमें सिर्फ दिल से देखना चाहिए, लुक्स से नहीं।’ ‘बेबी जॉन’ के साथ ‘वरुण धवन’, ‘वामीका गब्बी’ और ‘कीर्ति सुरेश’ भी इस एपिसोड में एटली के साथ दिखाई दिए। बता दें, एटली ने 2013 की तमिल फिल्म ‘राजा रानी’ से अपने निर्देशन की शुरुआत की, जिसमें अजय, जय, नयनतारा और नाजरिया नाजिम मुख्य भूमिका में थे। फिल्म का निर्माण AR मुरुगदास ने किया था। इसके बाद एटली ने ‘थेरी’, ‘मर्सल’, ‘बिगिल’, ‘जवान’ जैसी और भी फिल्में डायरेक्ट कीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here