करियर क्लैरिटी:जॉब के साथ UPSC की तैयारी कैसे करें; जानें कौन से शॉर्ट कोर्स दिलाएंगे जल्दी नौकरी

0
3

करियर क्लैरिटी सीजन 2 के एपिसोड 31 में आपका स्वागत है। आज हम दो सवालों का जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल एक पेरेंट का है और दूसरा सवाल स्‍टूडेंट लव यादव का।
सवाल- मेरा बेटा 2025 में NEET UG क्वालीफाई नहीं कर पाया है। उसकी आगे की योजना BSc एग्रीकल्चर या बीफार्मा करने की है। क्या ये उचित रहेगा। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं- आप BSc एग्रीकल्चर या बीफार्मा में से कोई एक ऑप्शन सिलेक्ट करना चाहते हैं। आप चाहें तो फर्मास्युटिकल इंडस्ट्री, एग्रीकल्चर, फूड सॉइल में जा सकते हैं। आप अगर बीफार्मा करना चाहते हैं केमिस्ट्री, मेडिसिन में और रिसर्च एंड डेवलपमेंट में भी जा सकते हैं। आप बी फार्मा और बी फार्मेसी भी कर सकते हैं। वहीं अगर आप एग्रीकल्चर में जाना चाहते हैं तो आपके पास कई ऑप्शन होंगे जैसे- इसमें भी जा सकते हैं। सवाल- मैं PCB से हूं। मुझे ऐसा कौन सा कोर्स करना चाहिए जिससे मैं पार्ट टाइम जॉब के साथ UPSC क्रैक कर सकूं। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर लोकमान ​​​​​​सिंह बताते हैं आपको UPSC करना है तो आप सबसे पहले बैचलर्स डिग्री कर सकते हैं। सबसे पहले आप BA करें। इसमें कई सारे ऑप्शन हैं- इनमें से किसी एक विषय में आप BA कर लें और उसी में से किसी एक विषय को सिलेक्ट करके आप UPSC की तैयारी करें। इसके लिए आप NCERT की किताबें पढ़ें, सामान्य ज्ञान और न्यूज पेपर पढ़ना शुरू करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here