करियर क्लैरिटी के 48वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दे रहे हैं, पहला सवाल है बुलंदशहर से तनु का और दूसरा सवाल है संदीप रजक का। सवाल- मैंने MCom किया है, मैं आईटीआई करना चाहती हूं और मैं एयर होस्टेज भी बनना चाहती हूं इसके लिए मैं क्या करूं?
सवाल- मैं आर्ट्स 11वीं में हूं और मैंने आईटीआई इलेक्ट्रिशियन रेलवे किया है। मैं जॉब के लिए कहां अप्लाई कर सकता हूं। सवालों के जवाब के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें। नई सरकारी नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें… नई प्राइवेट नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें…. करियर क्लैरिटी के और एपिसोड भी पढ़ें… मेरा बेटा हियरिंग हैंडीकैप है उसे अच्छी जॉब कैसे मिले; ये शॉर्ट कोर्स दिलाएंगे नौकरी मेरे बेटे का नाम अभय है। वो हियरिंग हैंडीकैप है। आर्ट्स से 12 वीं किया है और आईटीआई COPA भी किया है। वो ऐसे कौन कौन से कोर्स कर सकता है जिससे जॉब मिल सके। पूरी खबर पढ़ें…