करियर क्लैरिटी के 42वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दे रहे हैं, पहला सवाल है सुनील कुमार का और दूसरा सवाल है इंदौर से सत्यम पटेल का। सवाल- मैंने एयरोनॉटिकल से BSc की है। मैं हायर एजुकेशन में क्या कर सकता हूं। अभी मैं मर्चेन्ट नेवी में जॉब कर रहा हूं। मैं जब मर्चेन्ट नेवी छोड़ूंगा तब मेरे पास हायर एजुकेशन के बेस पर क्या ऑप्शन होंगे। सवाल- मैंने 12वीं बायो से किया है। मैं डिप्लोमा इन रेडियोलॉजी कर रहा हूं। इसके साथ-साथ और क्या कर सकता हूं और मैं इसमें क्या-क्या करियर ऑप्शन हो सकते हैं ? सवालों के जवाब के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें। इस फॉर्मेट में भेजें सवाल नई सरकारी नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें… नई प्राइवेट नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें…. करियर क्लैरिटी के और एपिसोड भी पढ़ें.. UPSC की तैयारी के साथ ऑप्शन B जरूर रखें, सिर्फ 6 महीने के डिप्लोमा कोर्सेज से मिलेगी सीधे नौकरी मैंने BA किया है। इसके साथ ही ITI का कोर्स भी किया है। मैं कंप्यूटर सेक्टर में जाना चाहता हूं, इसके लिए मैं क्या कर सकता हूं? पूरी खबर पढ़ें….