29.3 C
Bhilai
Friday, March 14, 2025

करेंट अफेयर्स 12 दिसंबर:गुकेश डी बने वर्ल्ड चेस चैंपियन; ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल कैबिनेट से मंजूर; ट्रम्प TIME के ‘पर्सन ऑफ द इयर’

भारतीय चेस खिलाड़ी गुकेश डी चीन के खिलाड़ी को हराकर बने सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन।​​​​​​इलॉन मस्क 400 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ वाले पहले व्यक्ति बने। लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में ‘खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025’ शुरू होंगे। वहीं, ‘रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (RSF)’ ने अपनी सलाना रिपोर्ट में बताया कि साल 2024 में पूरी दुनिया में 54 पत्रकार मारे गए। कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… खेल (स्पोर्ट्स) 1. 18 साल के गुकेश डी बने वर्ल्ड चेस चैंपियन: वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के आखिरी गेम में गुकेश डी ने चीन के डिंग लिरेन को हरा दिया है। 18 साल के गुकेश सबसे कम उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं। आखिरी गेम लगभग 5 घंटे चला, जिसमें डिंग ने एक बड़ी गलती कर दी और गेम उनके हाथ से निकल गया। नेशनल (NATIONAL) 2. ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल को कैबिनेट की मंजूरी : केंद्रीय कैबिनेट ने 12 दिसंबर को एक देश, एक चुनाव के विधेयक को मंजूरी दे दी है। इस बिल को अगले हफ्ते इसी शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में पेश किया जा सकता है। बिजनेस (BUSINESS) 2. मस्क 400 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ वाले पहले व्यक्ति बने : 11 दिसंबर को जारी ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, स्पेसएक्स के फाउंडर और टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क 400 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ तक पहुंच गए हैं। वे ऐसा करने वाले इतिहास के पहले व्यक्ति हैं। रिपोर्ट (REPORT) 3. साल 2024 में विश्व भर में 54 पत्रकार मारे गए : साल 2024 में दुनिया भर में अपने काम के दौरान या अपने पेशे के कारण 54 पत्रकार मारे गए। इनमें से एक तिहाई पत्रकारों की हत्या की जिम्मेदार इजरायली सेना है। प्रेस की स्वतंत्रता की निगरानी करने वाले ऑर्गनाइजेशन ‘रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (RSF)’ ने 12 दिसंबर को प्रकाशित अपनी वार्षिक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 4. डोनाल्ड ट्रम्प को TIME ने चुना ‘पर्सन ऑफ द इयर’: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने एक बार फिर ‘पर्सन ऑफ द इयर’ चुना है। इससे पहले वे अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान भी 2016 में ‘पर्सन ऑफ द इयर’ बने थे। स्पोर्ट (SPORT) 5. सऊदी अरब में होगा 2034 का फुटबॉल वर्ल्ड कप : 2034 का फुटबॉल वर्ल्ड कप सऊदी अरब में खेला जाएगा। वहीं, 2030 के वर्ल्ड कप की मेजबानी स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को मिलकर करेंगे। 6. लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में होगा खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 : खेलो इंडिया विंटर गेम्स-2025 लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग चरणों में होंगे। लद्दाख में आइस इवेंट का आयोजन 23 से 27 जनवरी तक होगा। वहीं, स्नो इवेंट जम्मू-कश्मीर में 22 से 25 फरवरी के बीच खेले जाएंगे। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 12 दिसंबर का इतिहास : 1911 में आज ही के दिन भारत की राजधानी को कलकत्ता (अब कोलकाता) से स्थानांतरित कर दिल्ली किया गया था। इसकी घोषणा ब्रिटेन के किंग जॉर्ज-पंचम ने 80 हजार से ज्यादा की भीड़ के सामने की थी। किंग जॉर्ज-पंचम ब्रिटेन के पहले राजा थे, जो भारत आए थे। उनके साथ क्वीन मैरी भी आई थीं। इस दिन पूरी दिल्ली में सभी घरों को भव्यता से सजाया गया था। पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… 1. करेंट अफेयर्स 11 दिसंबर:माधव गाडगिल को ‘चैंपियन ऑफ द अर्थ’ अवॉर्ड; MP में गीता पाठ का गिनीज रिकॉर्ड बना; रेलवे संशोधन विधेयक पारित हुआ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का उद्घाटन किया। आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024 को लोकसभा से पारित। वहीं, 10वें एशिया-पैसिफिक डेफ गेम्स में भारत ने 55 मेडल जीते। पढ़ें पूरी खबर… 2. करेंट अफेयर्स 10 दिसंबर: संजय मल्होत्रा होंगे 26वें RBI गवर्नर; भारतीय नौसेना में शामिल ‘INS तुशिल’; पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएम कृष्णा का निधन ICC ने अमेरिका की नेशनल क्रिकेट लीग को बैन किया। पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री एम. डी. आर. रामचंद्रन का निधन हुआ। वहीं, 9 साल की उम्र में 66 साल के ग्रैंडमास्टर को हराने वाले पहले भारतीय बने आरित कपिल। पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles