जयपुर के महाल रोड पर 78वीं आर्मी डे परेड हुई। शत्रुजीत कपूर को ITBP के महानिदेशक बने। INSV कौंडिन्य गुजरात से ओमान पहुंचा। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. जयपुर में 78वीं आर्मी डे परेड हुई 15 जनवरी को जयपुर में 78वीं आर्मी डे परेड हुई। पहली बार आर्मी एरिया से बाहर आर्मी डे परेड की गई है। 2. पीएम मोदी ने 28वीं CSPOC का उद्घाटन किया 15 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर में 28वें कॉमनवेल्थ स्पीकर्स और प्रेसाइडिंग ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस (CSPOC) का उद्घाटन किया। 3. INSV कौंडिन्य गुजरात से ओमान पहुंचा 14 जनवरी को इंडियन नेवी का 2000 साल पुराना जहाज INSV कौंडिन्य 18 दिनों की यात्रा पूरी कर गुजरात से ओमान पहुंचा। अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT) 4. सीनियर IPS ऑफिसर शत्रुजीत कपूर ITBP के महानिदेशक बने 14 जनवरी को हरियाणा के पूर्व DGP और IPS ऑफिसर शत्रुजीत कपूर को ITBP यानी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का महानिदेशक नियुक्त किया गया। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 5. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से 4 अंतरिक्ष यात्रियों को वापस बुलाया 14 जनवरी को NASA ने मेडिकल इश्यू के चलते इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से 4 अंतरिक्ष यात्रियों को समय से पहले धरती पर वापस बुलाया। राज्य (STATE) 6. जम्मू- कश्मीर एक्सपोर्ट डेवलपमेंट में दूसरे नंबर पर नीति आयोग ने हाल ही में ‘निर्यात तैयारी सूचकांक (EPI) 2024’ जारी किया। इसमें उत्तराखंड रैंकिंग में पहले नबर पर,जबकि जम्मू-कश्मीर दूसरे नंबर पर है। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 16 जनवरी का इतिहास: 2003 में आज ही के दिन कल्पना चावला ने NASA के स्पेस यान कोलंबिया स्पेस शटल से अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन वे दोबारा धरती पर लौट नहीं पाईं। पिछले दिनों के करेंट अफेयर्स भी पढ़ें: करेंट अफेयर्स 15 जनवरी:विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने BRICS 2026 का लोगो जारी किया; असम के संगीतकार समर हजारिका का निधन भारत ने ऑफिशियली 18वें ब्रिक्स (BRICS) 2026 की अध्यक्षता संभाली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लक्षद्वीप मेडिकल कैंप का उद्घाटन किया। असम संगीतकार और गायक समर हजारिका का निधन। पूरी खबर पढ़ें….
