करेंट अफेयर्स 19 जनवरी:पीएम ने 2 अमृत-भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया; भारतीय मूल के अजय बंगा गाजा पुनर्निर्माण के ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में

0
1

पीएम मोदी ने असम में दो अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया। इंडियन कोस्ट गार्ड और जापान कोस्ट गार्ड ने जॉइंट ड्रिल की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भीमन्ना खंड्रे का निधन हुआ। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. पीएम मोदी ने असम में दो अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया 18 जनवरी को पीएम मोदी ने असम में दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों- डिब्रूगढ़-गोमती नगर (लखनऊ) और कामाख्या-रोहतक का वर्चुअली उद्घाटन किया। 2. पोलैंड के उप प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री भारत दौरे पर आए पोलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री रादोस्लाव सिकोरस्की तीन दिनों की यात्रा पर भारत आए हैं। वे आज 19 जनवरी को नई दिल्ली में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे। 3. इंडियन कोस्ट गार्ड और जापान कोस्ट गार्ड ने जॉइंट ड्रिल की 17 जनवरी को इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) और जापान कोस्ट गार्ड (JCG) ने मुंबई में एक जॉइंट ड्रिल प्रेक्टिस की। 4. केंद्र सरकार ने डॉल्फिन प्रोजेक्ट फेज-2 शुरू किया 17 जनवरी को केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर में डॉल्फिन प्रोजेक्ट फेज-2 शुरू किया। 5. इंडियन नेवी का ट्रेनिंग स्क्वाड्रन सिंगापुर पहुंचा भारतीय नौसेना का पहला ट्रेनिंग स्क्वाड्रन सिंगापुर के चांगी नौसेना बेस पर पहुंचा। 6. उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने डेविड एबी से मुलाकात की 17 जनवरी को वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ब्रिटिश कोलम्बिया कनाडा के प्रीमियर डेविड एबी से मुलाकात की। विदेश (INTERNATIONAL) 7. भारतीय मूल के अजय बंगा गाजा पुनर्निर्माण के लिए ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में शामिल 17 जनवरी को अमेरिका ने गाजा संघर्ष को खत्म करने के लिए भारतीय मूल के अजय बंगा को गाजा पुनर्निर्माण ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में नॉमिनेट किया है। निधन (DEATH) 8. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री भीमन्ना खंड्रे का निधन 17 जनवरी को कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री भीमन्ना खंड्रे का निधन हो गया है। वो 102 वर्ष के थे। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 19 जनवरी का इतिहास: ————- ये करेंट अफेयर भी पढ़ें…. करेंट अफेयर्स 17 जनवरी:मारिया मचाडो ने डोनाल्ड ट्रम्प को अपना नोबेल पीस प्राइज भेंट किया, ट्रेड यूनियन नेता चंद्रशेखर बसु का निधन मारिया मचाडो ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प को अपना नोबेल पीस प्राइज दिया। हेनली एंड पार्टनर्स रैंकिंग में भारतीय पासपोर्ट 5 अंक ऊपर आया। पूरी खबर पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here