कैबिनेट ने PK उर्वरकों पर 24,475 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी। केंद्र सरकार ने म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने के लिए 31,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी। वहीं, शशि थरूर विदेश मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष होंगे। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… स्टेट इन न्यूज (STATE IN NEWS) 1. आतिशी 21 सितंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी: 21 सितंबर को आतिशी दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। 19 सितंबर को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद तारीख तय कर दी गई है। आतिशी के साथ मंत्रिमंडल के दूसरे सदस्य भी शपथ लेंगे। नेशनल (NATIONAL) 2. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने Bio-RIDE योजना को मंजूरी दी : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 18 सितंबर को बायोटक्नोलॉजी रिसर्च इनोवेशन एंड आंत्रप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट यानी Bio-RIDE योजना को मंजूरी दी है। इस योजना को बायोटक्नोलॉजी में अत्याधुनिक रिसर्च और डेवलपमेंट को सपोर्ट करने के लिए शुरू किया गया है। 3. कैबिनेट ने PK उर्वरकों पर 24,475 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी : केंद्र सरकार ने बुधवार, 18 सितंबर को 2024-25 के रबी सीजन के लिए फॉस्फेटिक और पोटासिक (PK) उर्वरकों पर 24,474.53 करोड़ रुपए की सब्सिडी को मंजूरी दी। यह निर्णय किसानों को सस्ती दरों पर फसल पोषक तत्वों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। 4. शशि थरूर विदेश मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष होंगे : कांग्रेस नेता शशि थरूर विदेश मामलों की स्थायी समिति की अध्यक्षता करेंगे, जबकि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कृषि संबंधी संसदीय समिति की अध्यक्षता करेंगे। कोरापुट से दो बार सांसद रहे सप्तगिरि शंकर उलाका ग्रामीण विकास संबंधी समिति की अध्यक्षता करेंगे और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह शिक्षा संबंधी स्थायी समिति की अध्यक्षता करेंगे। 5. केंद्र ने म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने के लिए 31,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी : केंद्र सरकार ने 18 सितंबर को म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने के लिए 31,000 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। म्यांमार की 1,643 किलोमीटर लंबी सीमा अरुणाचल प्रदेश (520 किमी), नागालैंड (215 किमी), मणिपुर (398 किमी) और मिजोरम (510 किमी) राज्यों से होकर गुजरती है। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 6. लेबनान में पेजर, वॉकी-टॉकी के बाद सोलर पैनल में धमाके : 19 सितंबर को लेबनान में पेजर, वॉकी-टॉकी के बाद अब सोलर एनर्जी सिस्टम में धमाके हुए हैं। पिछले 2 दिन में धमाकों के तीन पैटर्न में 32 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3500 से ज्यादा घायल हैं। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 19 सितंबर का इतिहास : 1965 में आज ही के दिन अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ के माध्यम से अंतरिक्ष जाने वाली भारतीय मूल की दूसरी महिला सुनीता विलियम्स का जन्म हुआ। उनका जन्म अमेरिका के यूक्लिड में हुआ था। सुनीता विलियम्स इस समय अंतरिक्ष में फंसी हैं। इस वजह से वह अपना जन्म दिन भी अंतरिक्ष में ही मना रही हैं। 6 जून, 2024 को रात के 11 बजे सुनीता विलियम्स और अपने साथी बुच विल्मोर के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंची थीं।