करेंट अफेयर्स 6 जनवरी:पहले स्वदेशी जहाज ‘समुद्र प्रताप’ का कमीशन हुआ, ‘खेलो इंडिया बीच गेम्स’ की शुरुआत, मलयाली एक्टर पट्टांबी का निधन

0
4

पहले स्वदेशी जहाज ‘समुद्र प्रताप’ का कमीशन हुआ। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर फ्रांस और लक्जमबर्ग दौरे पर गए। मलयाली एक्टर कन्नन पट्टांबी का निधन। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. पहले स्वदेशी जहाज ‘समुद्र प्रताप’ का कमीशन हुआ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 5 जनवरी को गोवा में पहले स्वदेशी जहाज ‘समुद्र प्रताप’ को कमीशन किया। ये प्रदूषण को कंट्रोल करता है। 2. विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर फ्रांस और लक्जमबर्ग दौरे पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 4 जनवरी को फ्रांस और लक्जमबर्ग के 7 दिवसीय दौर पर गए। 3. आयुष मंत्रालय ने ओमान और न्यूजीलैंड के साथ एग्रीमेंट को मंजूरी दी आयुष मंत्रालय ने 4 जनवरी को ओमान और न्यूजीलैंड के साथ मेडिकल हेल्थ और दवाइयों को लेकर एग्रीमेंट को मंजूरी दे दी है। 4. सुप्रीम कोर्ट ने भूटान अपेक्स कोर्ट के साथ एग्रीमेंट किया 5 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने भूटान के अपेक्स कोर्ट के साथ MoU साइन किया। निधन (DEATH)
5. मलयाली एक्टर कन्नन पट्टांबी का निधन मलयाली एक्टर और प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव कन्नन पट्टांबी का 4 जनवरी को निधन हो गया। वे 61 साल के थे। 6. होलोकॉस्ट सर्वाइवर ईवा श्लॉस एवा श्लॉस का निधन होलोकॉस्ट सर्वाइवर एवा श्लॉस का 3 जनवरी को निधन हो गया। वे 96 साल की थीं। एवा मशहूर जर्मन राइटर ऐनी फ्रैंक की सौतेली बहन थीं। स्पोर्ट्स (SPORTS) 7. बांग्लादेश सरकार ने देश में IPL के प्रसारण पर बैन लगाया बांग्लादेश सरकार ने 5 जनवरी को देश में IPL के प्रसारण पर बैन लगा दिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस संबंध में निर्देश जारी किए। स्टेट (STATE) 8. दीव में खेलो इंडिया बीच गेम्स शुरू हुए 5 जनवरी से ‘खेलो इंडिया बीच गेम्स 2026’ दीव के घोघला बीच पर शुरू हुआ। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 6 जनवरी का इतिहास: ये खबर भी पढ़ें…. करेंट अफेयर्स 5 जनवरी:डेल्सी रोड्रिग्ज वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति बनीं, एयर मार्शल तेजिंदर सिंह कमांडिंग इन चीफ बने, लद्दाख ने पहली स्पोर्ट्स पॉलिसी लॉन्च की पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में वॉलीबॉल चैंपियनशिप का वर्चुअली उद्घाटन किया। डेल्सी रोड्रिग्ज वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति बनीं। पूरी खबर पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here