‘कल्कि 2898 एडी’ के OTT क्रेडिट्स से दीपिका नाम हटा:फैंस में नाराजगी, फिल्म के मेकर्स पर गैर जिम्मेदाराना व्यवहार का आरोप

0
8

दीपिका पादुकोण का नाम फिल्म ‘कल्कि 2898 एड’ के एंड क्रेडिट्स से हटा दिया गया है, जो एक OTT प्लेटफॉर्म पर जारी है। इस बात पर उनके फैंस में नाराजगी फैल गई है क्योंकि उनका नाम हटाना उनके काम का सम्मान न करने जैसा है। फिल्म के निर्माताओं ने सितंबर 2025 में आधिकारिक रूप से बताया था कि दीपिका ‘कल्कि’ के सीक्वल का हिस्सा नहीं रहेंगी। इसके बाद यह खबर आई कि OTT रिलीज के बाद भी उनका नाम एंड क्रेडिट्स से हटाया गया है। फैंस का कहना है कि क्रेडिट्स केवल नाम नहीं, बल्कि सम्मान और जिम्मेदारी का प्रतीक होते हैं और दीपिका ने फिल्म में एक अहम भूमिका निभाई है, इसलिए उनके नाम को हटाना अनुचित है। हालांकि नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर अभी भी फिल्म के कुछ संस्करणों में उनका नाम दिख रहा है, जिसके कारण यह विवाद गड़बड़ी या जानबूझकर नाम हटाने का मामला हो सकता है। यह मुद्दा सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा और निर्माताओं की काफी आलोचना हुई। इस विवाद से पहले सितंबर 2024 में मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की थी कि दीपिका इस फिल्म के सीक्वल का हिस्सा नहीं रहेंगी। निर्माताओं का कहना था कि लंबी बातचीत के बाद साझेदारी नहीं बन पाई और वे दीपिका के भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका ने फीस में 25% बढ़ोतरी और 8 घंटे की वर्क शिफ्ट की मांग की थी जिसे मेकर्स ने अस्वीकार कर दिया। बातचीत विफल होने पर उन्हें बाहर कर दिया गया। हाल ही में दीपिका ने CNBC-TV18 को दिए इंटरव्यू में बिना फिल्म कल्कि का नाम लिए कहा इंडस्ट्री में वेतन समानता और बेहतर वर्किंग कंडीशंस की बात खुलकर कही। उनका कहना था, “मैंने हमेशा अपनी लड़ाइयां शांति और गरिमा से लड़ी हैं। जो सही है, उसके लिए मैं हमेशा खामोशी से खड़ी रही हूं।” फैंस अब मेकर्स से मांग कर रहे हैं कि दीपिका का नाम OTT वर्जन के क्रेडिट्स में वापस जोड़ा जाए, क्योंकि यह सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि कलाकार का सम्मान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here