कवर्धा में बिजली की करंट से दो भाइयों की मौत:धान की फसल में दवा छिड़कने निकले थे दोनों, सहसपुर लोहारा के आमगांव की घटना

0
6

कवर्धा जिले के सहसपुर लोहारा क्षेत्र के ग्राम आमगांव में बिजली के करंट की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दोनों भाई सुबह अपने खेत में लगी धान की फसल में दवा छिड़कने के लिए निकले थे। उसी समय एक बिजली के खंभे से तार टूटकर जमीन पर गिरा हुआ था, जिससे दोनों भाइयों के बिजली के तार के संपर्क में आने से उनकी जान चली गई। मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों के नाम टीकम रजक (41 वर्ष) और सुरेंद्र रजक (37 वर्ष) हैं। दोनों ग्राम आमगांव, थाना लोहारा के निवासी थे। पुलिस ने दोनों शवों को मर्चुरी भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here