कांकेर जिले के अंतागढ़ क्षेत्र में रविवार को केशकाल डिवीजन के कुएमारी/ किसकोडो एरिया कमेटी से संबंधित 21 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इनमें 13 महिलाएं और 8 पुरुष माओवादी शामिल हैं, जिन्होंने 18 हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया है। इनमें डिवीजन कमेटी सेक्रेटरी मुकेश भी शामिल है।
