कांकेर में चलती-स्कूटी पर कपल का रोमांस…VIDEO:बॉयफ्रेंड के गोद में बैठी गर्लफ्रेंड, लिपटकर घूमती रही;दंतेवाड़ा में स्वैग दिखाने गाड़ी के ऊपर चढ़कर बनाई रील

0
4

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से चलती स्कूटी पर कपल के रोमांस का वीडियो सामने आया है। जिसमें गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के गोद पर बैठकर घूमती दिखी। कपल पूरी तरह मस्ती के मूड में थे। कपल के रोमांस की वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। वहीं, दंतेवाड़ा जिले में कुछ लोगों ने इनोवा कर के ऊपर चढ़कर, कार खींचते हुए, फाटक पर लटक कर एक रील बनाई थी। हीरोपंती दिखाते ये जब रील वायरल हुई तो ट्रैफिक पुलिस इनके घर पहुंच गई। कार को जब्त किया और करीब 3 हजार 100 रुपए का चालान काटा। मामल सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। देखिए ये तस्वीरें… पहला मामला कांकेर का पहला मामला कांकेर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। मंगलवार रात की रायपुर रोड पर माकड़ी और कांकेर के बीच कपल चलती स्कूटी पर रोमांस करते नजर आए। जिसका वीडियो एक कार सवार ने बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। युवक-युवती ने नहीं पहना था हेलमेट वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल बिना नंबर प्लेट वाली सफेद स्कूटी में नजर आ रहे हैं। गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के गोद में बैठी हुई दिखाई दे रही है। राइड में दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था। चलती स्कूटी पर कपल आपस में इतने मशगूल थे कि इन्हें बाजू से गुजर रहे वाहनों से जरा सा भी भय नहीं लग रहा था। स्थानीय लोगों ने की कार्रवाई की मांग इधर वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह की हरकतें समाज के लिए गलत संदेश देती है और शहर की छवि भी धूमिल होती है। उन्होंने इस मामले में पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में एडिशनल एसपी दिनेश सिन्हा ने कहा कि चलती स्कूटी पर कपल के रोमांस का वीडियो सामने आया है। कोतवाली थाना पुलिस को जांच और कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। मामले में सख्त एक्शन लिया जाएगा। दूसरा मामला दंतेवाड़ा का दूसरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां 6 लड़के इनोवा कार ( CG18 K6300) पर स्टंट कर रहे थे। इनमें एक ड्राइविंग सीट पर बैठकर गाड़ी चला रहा था। दूसरा कार को खींच रहा था। तीसरा दरवाजे पर लटका हुआ था। चौथा गाड़ी के ऊपर खड़ा था। पांचवां कार की डिग्गी में बैठा था और छठवां युवक बोनट पर लेटा हुआ था। सोशल मीडिया में ट्रेंड के चलते इन्होंने भी रील बनाई और वायरल कर दी। जिसके बाद पुलिस ने सबसे पहले वाहन का पता लगाया। जिसके बाद इनकी शिनाख्त की गई। ट्रैफिक पुलिस सीधे वाहन मालिक के घर पहुंच गई। इनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, , 119/177, 21(6), 194(B) के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही 3100 रुपए का चालान भी काटा गया। इन्होंने दोबारा ऐसी गलती नहीं करने का आश्वासन दिया। इस मामले में ट्रैफिक पुलिस प्रभारी प्रह्लाद साहू ने कहा कि, इस प्रकार के स्टंट बाजी से लोगों में गलत संदेश जाता है। कम उम्र के युवा ज्यादातर इसके शिकार होते हैं, इसलिए स्टंट बाजों पर कार्रवाई कर समझाइश दी गई है। …………………….. इससे जुड़ी यह खबरें भी पढ़ें…. 1. बुलेट की टंकी पर बैठकर बॉयफ्रेंड से लिपटी लड़की VIDEO:भिलाई की सड़कों पर घूमते रहे, ASP बोलीं- सस्ती लोकप्रियता का गलत तरीका छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के सेक्टर-10 में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कपल चलती बाइक पर रोमांस करते नजर आ रहा है। युवक बाइक (नंबर CG 07-CQ 7820) चला रहा और युवती बाइक की टंकी पर बैठे युवक से लिपटी दिख रही। पढ़ें पूरी खबर… 2. बाइक पर गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के KISS का VIDEO:बिलासपुर में CIMS के पीछे रिवर-व्यू में कपल का रोमांस, कार की सन-रूफ खोलकर स्टंट कर रहे युवक छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में अरपा रिवर व्यू किनारे बाइक पर बैठकर लिप-किस करने का वीडियो सामने आया है। इसके साथ ही शहर में कार की सन-रूफ खोलकर स्टंट करते युवक भी कैमरे में कैद हुए हैं। इन दोनों मामलों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here