18 C
Bhilai
Saturday, January 18, 2025

कांकेर में दिनदहाड़े किसान के घर में सेंध:खेत गई महिला के घर से 1.25 लाख की चोरी, बाइक पर सवार दो बदमाश फरार

कांकेर के ग्राम पथर्री में 60 वर्षीय किसान महिला बैसाखिन बाई नेताम के घर से चोरों ने 75 हजार रुपये नकद और करीब 50 हजार रुपये के जेवरात पार कर दिए। घटना 16 जनवरी की सुबह की है। बैसाखिन बाई सुबह 11 बजे घर में ताला लगाकर खेत गई थी। परिवार के अन्य सदस्य भी अपने-अपने काम से बाहर गए थे। दोपहर करीब 12 बजे जब वह घर लौट रही थी, तो दूर से देखा कि उनके घर के पास से दो लोग मोटरसाइकिल पर तेजी से भाग रहे थे। महिला ने पड़ोसियों को आवाज लगाई, लेकिन कोई नहीं आया। जब वह घर पहुंची तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सोने वाले कमरे की आलमारी और लॉकर खुला पड़ा था। चोर धान की बिक्री से मिले 50 हजार रुपये और बहू-बेटे की कमाई के 25 हजार रुपये ले गए थे। इसके अलावा सोने के तीन जोड़े झुमके, एक जोड़ा खिनवा, चांदी की तीन जोड़ी पायल और एक जोड़ी ऐठी भी चोरी हो गई। चोरी गए जेवरात की कीमत करीब 50 हजार रुपये है। आदर्श थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles