कांकेर में पटाखे से घर में लगी भीषण आग:मकान और दुकान जलकर राख; 10 सिलेंडर हुए ब्लास्ट, समय रहते बाहर निकले लोग

0
150

छत्तीसगढ़ के कांकेर के रिहायशी इलाके में पटाखे से एक घर में भीषण आग लग गई। जिससे मकान और दुकान जलकर राख हो गई है। रिहायशी इलाके में आगजनी के बाद भी फायर ब्रिगेड एक घंटे तक नहीं पहुंच पाई, जिससे आग ने भीषण रूप ले लिया। घटना कांकेर के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार कांकेर के सुभाष वार्ड निवासी चैंबर ऑफ कॉमर्स कांकेर के सदस्य सुनील पटेल के निवास के सामने रॉकेट पटाखे जलाए जा रहे थे, जिससे एक रॉकेट मकान से लगी बर्तन दुकान में घुस गया। कई सारे पटाखें जलने के कारण दुकान पर किसी की नजर नहीं गई और आग दुकान में फैल गई। हालांकि, अच्छी बात यह है कि सभी सुरक्षित हैं। एक घंटे बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड बताया जा रहा है कि घर में 10 से ज्यादा गैस सिलेंडर रखे हुए थे। धमाका होने से पड़ोस के लोग भी अपने परिवार के साथ घर छोड़ निकल गए। एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल, आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here