काजोल के कहने पर खिलखिलाकर हंसी जया बच्चन:दुर्गा पूजा पंडाल में पैपराजी को मुस्कुराते हुए दिया पोज, यूजर्स बोले- चमत्कार हो गया

0
5

पिछले कुछ समय से सपा सांसद और एक्ट्रेस जया बच्चन पैपराजी के सामने बदली-बदली सी नजर आ रही हैं। अक्सर अपने गुस्से के लिए सुर्खियों में रहने वाली जया इस बार अपनी हंसी को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, अष्टमी के मौके पर उन्हें नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल में स्पॉट किया गया। बंगाली समाज और मुखर्जी परिवार की तरफ से आयोजित दुर्गा पंडाल में जया का काजोल के साथ स्पेशल बॉन्ड देखने मिला। दोनों का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आता है कि जया और काजोल पैपराजी के लिए पोज दे रही हैं। वहां पर काजोल की चचेरी बहन शरबनी मुखर्जी भी नजर आ रही हैं। शोर सुनकर पहले जया पैपराजी से आराम से बात करना का इशारा करती हैं। फिर काजोल उन्हें कुछ समझाती हैं और उसके बाद कैमरे के सामने से हट जाती हैं। काजोल दूर खड़े होकर खूब हंसते हुए जया को स्माइल करने का इशारा करती हैं। पैप्स भी जया को स्माइल करने के लिए चीयर करने लगते हैं। काजोल और पैप्स के रिक्वेस्ट पर वो खिलखिलाकर हंस पड़ती हैं। जया के इस वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स खूब फनी कॉमेंट कर रहे हैं। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि वो खिलखिलाकर हंस सकती हैं। एक यूजर ने लिखा- पहली बार इन्हें हंसते हुए देखा। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- जया जी को हंसाने के लिए काजोल को ऑस्कर मिलना चाहिए। एक और यूजर ने लिखा- सिर्फ काजोल ही नामुमकिन को मुमकिन कर सकती है। इससे पहले उन्होंने अपने डिजाइनर फ्रेंड अबू जानी और संदीप खोसला के इवेंट में पैपराजी के लिए पोज दिया था। इवेंट वेन्यू पर जब उनका पैपराजी से सामना हुआ तो वो उन पर भड़कने के बजाए मुस्कुराते हुए पोज देने लगीं। जया ने हंसते हुए कहा था- ‘देखा मैं कितना स्माइल कर रही हूं। आप सब कितने अच्छे से बैठे हैं। नहीं तो ऊपर ही गिरते रहते हैं। क्या है, जब चीजें ऑर्गेनाइज्ड होती हैं तो मैं फोटो देने के लिए तैयार होती हूं। लेकिन जब पर्सनल चीजें होती हैं और आप लोग चोरी-छिपे फोटो लेते हैं तो मुझे अच्छा नहीं लगता है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here