डबरा से अपनी कार से आ रहे चावल कारोबारी की कार का पीछा डबरा से ही एक स्कार्पियो ने किया। स्कार्पियो ड्रायवर ने न केवल कार का पीछा किया, बल्कि कट भी मारे। ग्वालियर के पास व्यापारी ने स्कार्पियो को रोककर उसे रोका तो वह जान से मारने की धमकी देकर भा गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।