22.4 C
Bhilai
Monday, January 13, 2025

कार सवार युवकों ने दिनदहाड़े युवक को पीटा VIDEO:अंबिकापुर में रॉड और लाठियों से हमला, मारपीट में जिलाबदर बदमाश भी शामिल

अंबिकापुर में कार सवार गुंडों ने दिनदहाड़े एक युवक को रॉड और डंडों से पीटा। हमलावरों में जिलाबदर बदमाश भी शामिल है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इसमें कार सवार 4-5 बदमाश एक युवक पर डंडे और रॉड से प्राणघातक हमला करते दिख रहे हैं। मामले में गांधीनगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, गांधीनगर थाना क्षेत्र अंबिकापुर सुभाषनगर निवासी हर्षित चक्रवर्ती (24) 10 जनवरी को बाइक से अपने साथियों के साथ मेडिकल कॉलेज गंगापुर की ओर गया था। दोपहर दो बजे कार सवार विनीत बोस, शिवम मिश्रा व आयुष जायसवाल और अन्य युवक कार और बाइक से वहां पहुंचे। फिर गाली-गलौज करते हुए रॉड, डंडे से हर्षित चक्रवर्ती के साथ मारपीट की। मारपीट में हर्षित को गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने दर्ज किया FIR बदमाशों द्वारा कार से उतरकर रॉड, डंडे और धारदार हथियार से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि हर्षित चक्रवर्ती की रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने आरोपी विनीत बोस, शिवम मिश्रा, आयुष जायसवाल और अन्य के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3) के तहत रिपोर्ट दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने विनीत बोस को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। जिलाबदर बदमाश ने की मारपीट बताया गया है कि जिलाबदर बदमाश लल्ला ने अपने साथियों के साथ दिन दहाड़े मारपीट की है। जिला बदर अवधि में शहर में घूमने के आरोप में पुलिस ने उसे पकड़ा था और रैली निकाल कोर्ट में पेश किया था। जमानत पर वह छूट गया है। पीड़ित ने डर के कारण लल्ला का नाम FIR में दर्ज नहीं कराया है। एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि इसकी तस्दीक की जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles