केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोले-:अगली डीजी कांफ्रेंस से पहले देश से खत्म हो जाएगा नक्सलवाद

0
2

नवा रायपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में शुक्रवार से तीन दिवसीय 60वीं डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस शुरू हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देर शाम राजधानी रायपुर पहुंच गए। वे शनिवार-रविवार को कॉन्फ्रेंस में शामिल रहेंगे। तब प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की मौजूदगी में देश के अन्य मुद्दों के अलावा देश को लूटकर भागने वाले भगोड़ों को पकड़ने का रोडमैप तैयार होगा। इसके अलावा 2047 में पुलिसिंग कैसी होगी, इसकी रणनीति तैयार की जाएगी। पहले दिन नक्सल क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई। इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा – अगली डीजीपी कॉन्फ्रेंस से पहले पूरे देश से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा। गृहमंत्री ने कहा कि वामपंथी उग्रवाद का खात्मा ही देश के विकास की पहली नींव है। बस्तर सहित नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास का नया अध्याय शुरू होगा। इन इलाकों में विकास की गति तेज होगी। गृहमंत्री ने कहा कि सुरक्षा बलों ने वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ उत्कृष्ट कार्य किया है और मार्च 2026 तक इसे समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों को सम्मानित किया और कहा कि आईबी शानदार काम कर रही है, जो देश के लिए गौरव है। हमने पिछले 7 वर्षों में 586 फोर्टिफाइड पुलिस स्टेशन बनाकर सुरक्षा के घेरे को मजबूत बनाया है, इसी का परिणाम है कि 2014 में नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या जो 126 थी, वो घटकर 11 रह गई है। पिछले 40 साल से देश के लिए नासूर बनें 3 हॉट स्पॉट नक्सलवाद, नॉर्थ-ईस्ट और जम्मू-कश्मीर की समस्या के निराकरण का मोदी सरकार ने स्थायी समाधान दिया है, जल्द ही ये देश के बाकी हिस्सों जैसे बन जाएंगे। इसके अलावा NIA, UAPA कानूनों को सुदृढ़ बनाया गया। इंटेलिजेंस की सटीकता, लक्ष्य की स्पष्टता और एक्शन में तालमेल से सफलता
शाह ने रणनीति का खुलासा किया। बताया कि इंटेलिजेंस की सटीकता, लक्ष्य की स्पष्टता और एक्शन में तालमेल से हम कट्‌टरता, उग्रवाद और नारकोटिक्स पर प्रहार कर रहे हैं। तीन बिंदुओं पर काम करने से ही इन लक्ष्यों को लेकर सफलता मिल रही है। हमें नारकोटिक्स और संगठित अपराध पर 360 डिग्री प्रहार कर ऐसा तंत्र बनाना है कि इस देश में नार्को व्यापारियों और अपराधियों को एक इंच भी जमीन न मिल पाए। डीजी गौतम आज बताएंगे कैसा होगा बस्तर 2.0, लोगों का भरोसा कैसे जीतेंगे छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अरूण देव गौतम डीजी कांफ्रेंस के दौरान शनिवार को बताएंगे कि बस्तर 2.0 कैसा होगा। यानी मार्च 2026 में नक्सलवाद के खात्मे के बाद बस्तर के विकास का रोडमैप क्या होगा। बस्तर के अंदरूनी इलाकों को विकास से कैसे जोड़ेंगे। जहां पर सड़क, बिजली, पानी नहीं है, वहां के आदिवासियों का भरोसा कैसे जीतेंगे। इसके अलावा वहां के लोगों के रहन-सहन को प्रभावित किए बिना ही उनका जीवन स्तर कैसे ऊंचा उठाया जाएगा। यह भी बताएंगे कि राज्य सरकार की ऐसी कौन सी येाजनाएं हैं तो पुलिस और फोर्स की मदद से वहां संचालित की जा रही है। हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा में जुड़े नक्सलियों के पुनर्वास के लिए क्या योजना है। आत्मसमर्पित नक्सलियों का बस्तर के विकास में क्या सहभागिता होगी तथा क्षेत्र में मौजूद सुरक्षा बलों का उपयोग किस तरह किया जाएगा इसकी जानकारी भी देंगे। माल्या, नीरव मोदी और चोकसी जैसे भगोड़े विदेश में बसे, वापस लाने बनेगी रणनीति देश के बैंकों से हजारों करोड़ रुपए लेकर विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसे भगोड़े विदेश में बस गए हैं। कई भगोड़ों को वापस लाया गया है, पर कई अब भी पहुंच से दूर हैं। डीजीपी आईजीपी कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन विदेश में रहने वाले भारतीय भगोड़ों को वापस लाने के रोडमैप पर चर्चा होगी और रणनीति बनेगी। देश के प्रमुख भगोड़े : देश के टॉप-3 पुलिस स्टेशनों का सम्मान पहले दिन केंद्रीय गृहमंत्री ने देश के टॉप-3 पुलिस स्टेशनों को सम्मानित किया गया। इनमें दिल्ली का गाजीपुर, अंडमान और निकोबार का पहरगांव तथा कर्नाटक के रायचूर जिले का कवितला पुलिस स्टेशन शामिल है। थानों का चयन कुल 70 से ज्यादा कैटेगरी आधारित पैरामीटर्स पर किया गया। डीजी कांफ्रेंस के पहले दिन यह खास रहा एयरपोर्ट पर पीएम मोदी की अगवानी करते सीएम विष्णुदेव साय।
साथ में हैं राज्यपाल रामेन डेका और गृहमंत्री शाह। आज इन विषयों पर होगी चर्चा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here