16.4 C
Bhilai
Monday, December 23, 2024

केएल राहुल की कोहनी में चोट लगी:रोहित की जगह पर्थ टेस्ट ओपनिंग ऑप्शन थे; दावा- कोहली ने भी स्कैन कराया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल हो गए हैं। शुक्रवार को मैच सिमुलेशन के दौरान राहुल की कोहनी में प्रसिद्ध कृष्णा की बॉल लगी और वे स्कैन के लिए मैदान से बाहर चले गए। इस बीच, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने दावा किया है कि कोहली ने भी एक अज्ञात चोट के लिए स्कैन कराया है। राहुल-कोहली की इंजरी की खबरों ने भारतीय टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि 32 साल के राहुल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पहला टेस्ट नहीं खेलने पर ओपनिंग के ऑप्शन थे। जबकि विराट कोहली ने भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया में ही सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में पहले टेस्ट के साथ करेगी। वहां भारतीय टीम को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी हैं। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारतीय टीम के लिए अहम है। 29 रन बना चुके थे राहुल, प्रसिद्ध कृष्णा की बॉल लगी
न्यूज एजेंसी PTI ने BCCI सूत्रों के हवाले बताया, ‘राहुल के बारे में यह अभी हुआ है, इसलिए (उनकी कोहनी की चोट) का आकलन करने में कुछ समय लगेगा। राहुल टेस्ट में वापसी की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु मैच के बाद उन्हें शुरुआती एकादश में नहीं चुना गया था।’ बेंगलुरु के इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी टेस्ट शतक दिसंबर 2023 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था और तब से उन्होंने नौ पारियों में सिर्फ 2 अर्द्धशतक बनाए हैं। दावा- कोहली ने भी स्कैन कराया
ऑस्ट्रेलियाई अखबार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने दावा किया है कि, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने गुरुवार को एक अज्ञात चोट के लिए स्कैन करवाया। हालांकि, उन्हें मैच सिमुलेशन में खेलने से नहीं रोका गया और उन्होंने आउट होने से पहले 15 रन बनाए। इस पर एक सूत्र ने PTC को बताया, ‘विराट कोहली के साथ अभी कोई चिंता नहीं है।’ वे बड़े रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और उनका आखिरी टेस्ट शतक जुलाई 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ था। तब से, 36 वर्षीय खिलाड़ी ने 14 टेस्ट पारियों में सिर्फ दो अर्द्धशतक बनाए हैं। पिछली 60 पारियों में, कोहली ने सिर्फ दो शतकों के साथ 31.68 का औसत बनाया है। 2024 में उनका औसत छह टेस्ट में सिर्फ 22.72 है। कोहली की फॉर्म पर रवि शास्त्री का बयान… अच्छा, राजा अपने क्षेत्र में वापस आ गया है। मैं (संदेह करने वालों को) बस इतना ही कहूंगा। जब आप ऑस्ट्रेलिया में अपने कारनामों के बाद यह खिताब अर्जित कर लेते हैं, तो जब आप बल्लेबाजी करने जाते हैं, तो यह आपके (प्रतिद्वंद्वी) दिमाग में रहता है। ———————————————- BGT से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… ऑस्ट्रेलिया में 36 साल बाद 5 टेस्ट खेलेगा भारत, सभी टेस्ट वेन्यू की पिच रिपोर्ट टीम इंडिया 36 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट की सीरीज खेलने के लिए पहुंच चुकी है। भारत ऑस्ट्रेलिया के पांचों प्रमुख टेस्ट वेन्यू पर मैच खेलेगा। 2018 से इन मैदानों पर भारत ने कम से कम एक मैच जरूर खेला है। पर्थ और सिडनी को छोड़कर भारत ने सभी में जीत भी हासिल की है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत को पहली जीत की तलाश है। वहीं सिडनी में टीम ने पिछले तीनों टेस्ट ड्रॉ ही खेले। पढ़ें पूरी खबर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles