केएल राहुल के पास स्पिन की परेशानी का जवाब नहीं:भारतीय कप्तान ने कहा- पता नहीं पहले कैसे खेल लेते थे, भारत-साउथ अफ्रीका पहला वनडे कल

0
2

भारत के कार्यवाहक वनडे कप्तान केएल राहुल ने शनिवार को स्वीकार किया कि उनकी टीम का घरेलू पिचों पर स्पिन के खिलाफ लगातार संघर्ष करना चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि उनके पास इस परेशानी का कोई जवाब नहीं है। राहुल की यह टिप्पणी रांची में 30 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच से पहले आई है। दरअसल, भारतीय बल्लेबाजी पिछले दो सीजन में टेस्ट क्रिकेट में घरेलू पिचों पर स्पिनरों के खिलाफ बार-बार संघर्ष करती दिखी है। जिसमें कभी भारत का दबदबा हुआ करता था। टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने 2024 में और फिर साउथ अफ्रीका ने भारत को क्रमश: 3-0 और 2-0 से हराया। प्री-मैच कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कहा- हमने पिछले कुछ सत्र में स्पिन अच्छी तरह नहीं खेली है। मुझे सच में नहीं पता कि हम पहले क्यों कर पाते थे और अब क्यों नहीं कर पा रहे। मेरे पास कोई निश्चित जवाब नहीं है। हम बस इतना कर सकते हैं कि व्यक्तिगत रूप से और बतौर बल्लेबाजी समूह यह देखें कि कैसे बेहतर हो सकते हैं। राहुल ने कहा- बल्लेबाजों को तकनीकी और रणनीतिक बदलावों की तलाश करनी होगी और यह एक लंबी प्रक्रिया होगी। यह रातोंरात नहीं बदलने वाला। हम सुधार की जरूरतों को देखेंगे और उम्मीद है कि श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया सीरीज तक हम बेहतर तरीके से तैयार रहेंगे। हम उन सीनियर खिलाड़ियों से भी सलाह लेंगे जिन्होंने स्पिन बहुत अच्छी तरह खेली है। स्पिन की समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल में कहा था कि स्पिन के खिलाफ भारत की लचर बल्लेबाजी ने उन्हें शायद दुनिया की सबसे कमजोर स्पिन खेलने वाली टीमों में से एक बना दिया है। अलग-अलग सवालों पर राहुल के जवाब अभी पिच निरीक्षण नहीं किया, बैटिंग विकेट की उम्मीद है
राहुल ने पिच के सवाल पर कहा- मैंने अभी तक रांची की पिच का मुआयना नहीं किया है, लेकिन पिछले वनडे के आधार पर बल्लेबाजी के लिए अच्छे विकेट की उम्मीद है। इतिहास देखें तो यह रन बनाने वाली पिच है। हम कल इसका आकलन करेंगे और ऐसी टीम चुनेंगे जो हमें जीतने का सबसे अच्छा मौका दे। विराट की मौजूदगी हमेशा खास
विराट कोहली के कड़े ट्रेनिंग सत्र के बारे में पूछे जाने पर राहुल ने वनडे प्रारूप में स्ट्राइक रोटेशन के महत्व को स्वीकार किया। उन्होंने कहा, ‘वनडे में एक-एक रन भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितने चौके-छक्के। विराट इसमें माहिर हैं। हम सभी उनसे सीखते रहते हैं। वह वापसी को लेकर उत्साहित हैं और उनकी मौजूदगी हमेशा अहम होती है।’ रो-को जैसे सीनियर्स का होना कॉन्फिडेंस देता है
कोहली और रोहित शर्मा दोनों टीम में लौट रहे हैं। राहुल ने कहा, किसी भी समय उन दोनों का महत्व बहुत बड़ा है। टीम में सीनियर खिलाड़ियों का होना ड्रेसिंग रूम को अधिक आत्मविश्वास देता है। हम बहुत खुश हैं कि वे यहां हैं। जीत सबसे जरूरी चीज है और हम उसी पर ध्यान दे रहे हैं। जडेजा का अनुभव हमारे लिए बहुत बड़ा
राहुल ने रविंद्र जडेजा की भी वापसी का स्वागत किया जो मार्च में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार टीम से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘जड्डू ने भारत के लिए बार बार अच्छा प्रदर्शन किया है। उनका अनुभव हमारे लिए बहुत बड़ा है।’ गायकवाड़ को मौके मिलेंगे
राहुल ने कहा कि रुतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी एक स्थिर शीर्ष क्रम के कारण नियमित रूप से बाहर रह जाते हैं, लेकिन मौके आएंगे। राहुल ने कहा कि अंतिम एकादश बाद में तय की जाएगी। पंत बतौर बैटर्स भी खेल सकते हैं
ऋषभ पंत को शुरुआत देने के बारे में कुछ नहीं कहा। हालांकि यह माना कि पंत सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर भी खेल सकते हैं। जो संकेत मिल रहे हैं, उससे लगता है कि पंत अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं होंगे।
राहुल ने कहा, ‘पंत लंबे समय से टीम के साथ हैं। सभी जानते हैं कि वे टीम के लिए क्या कर सकते हैं। कभी-कभी आपको अपने मौके का इंतजार करना पड़ता है। अगर वे अंतिम एकादश में होंगे तो निश्चित रूप से विकेटकीपिंग वही करेंगे।’ धोनी के आने से हमारा उत्साह बढ़ेगा
महेंद्र सिंह धोनी के अपने शहर में मैच देखने आने की संभावना पर, राहुल ने कहा कि उनकी मौजूदगी टीम को भी ऊर्जा देती है। उन्होंने कहा, ‘हम सब एमएस को देखकर बड़े हुए हैं। अगर वह स्टेडियम में होंगे, तो खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों में उत्साह बढ़ेगा।’ ————————————————————- साउथ अफ्रीका के भारत दौरे से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… क्या वनडे में टेस्ट का हिसाब चुका पाएगी टीम इंडिया; रोहित-कोहली मजबूती बढ़ा रहे साउथ अफ्रीका ने 25 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज जीती और 2-0 से हराकर क्लीन स्वीप भी किया। अब दोनों टीमों के बीच 3 वनडे की सीरीज 30 नवंबर से रांची में शुरू होगी। यहां दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली वापसी करेंगे, उनके आने से टीम मजबूत हो रही है। भारत के पास टेस्ट में मिली शर्मनाक हार का हिसाब चुकाने का मौका भी रहेगा। पढ़ें पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here