खैरागढ़ पुलिस ने गंडई क्षेत्र में नशीले ट्रामाडोल कैप्सूल के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने छह आरोपियों और एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 398 स्ट्रिप यानी 3184 प्रतिबंधित ट्रामाडोल कैप्सूल जब्त किए हैं। इस कार्रवाई में दो मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन सहित कुल 1,66,669 रुपए की संपत्ति भी बरामद की गई। पुलिस को पिछले कुछ दिनों से गंडई इलाके में प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बढ़ती बिक्री की जानकारी मिल रही थी। सूचना के अनुसार, कुछ लोग गुजरात के भरूच जिले के दहेज इलाके से ट्रामाडोल कैप्सूल मंगाकर युवाओं को बेच रहे थे। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने निगरानी शुरू की और संदिग्धों पर नजर रखी। गुजरात से नशीले कैप्सूल लेकर लौट रहे थे आरोपी 7 नवंबर की शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मोहित टंडन, राहुल गायकवाड़ उर्फ चोन्टी और एक नाबालिग आरोपी को शहबाज खान, दिलेश्वर उर्फ खीनवा, शैलेश टंडन और उत्तम रात्रे ने गुजरात भेजा था। ये सभी भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल लेकर दो मोटरसाइकिलों से लौट रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा इस सूचना पर पुलिस ने गंडई के पास ग्राम ठंढार के मुख्य मार्ग पर घेराबंदी की। दोनों मोटरसाइकिलों को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें उनके बैगों से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद हुए, जिन्हें मौके पर ही जब्त कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से गुजरात से ट्रामाडोल कैप्सूल लाकर गंडई और आसपास के क्षेत्रों में बेच रहे थे। पुलिस अब इस सप्लाई चेन में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। सभी आरोपियों और विधि से संघर्षरत बालक को एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस ने इस कार्रवाई को क्षेत्र में बढ़ती नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता बताया है।
