39.7 C
Bhilai
Saturday, March 15, 2025

कॉमेडियन जसप्रीत सिंह की मुश्किलें बढ़ीं:चंडीगढ़ के प्रोफेसर ने SGPC से की शिकायत, कहा- यह सिख सभ्यता के खिलाफ है

यूट्यूबर रणबीर अलाहबादिया के बाद अब कॉमेडियन जसप्रीत सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। चंडीगढ़ के प्रोफेसर पंडित धरेनवर राव ने उनके खिलाफ एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी को शिकायत दर्ज कराई है। उन पर शो में अभद्र और अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप है। साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। उनका कहना है कि जसप्रीत की हरकतें सिखों की छवि को नुकसान पहुंचा रही हैं और सिख संस्कृति के खिलाफ हैं। उन्होंने अपने पत्र में तीन मुख्य बिंदु उठाए हैं। इससे पहले प्रोफेसर राव पंजाबी गानों में शराब और बंदूक संस्कृति के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। वहीं, उनकी याचिका पर हाईकोर्ट ने भी इस संबंध में आदेश जारी किए थे। पत्र में ये पॉइंट उठाए गए हैं- 1. भारत के मशहूर शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले जसप्रीत सिंह के खिलाफ कार्रवाई की जाए, क्योंकि पगड़ीधारी सिख होने के बावजूद वह अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उनका ऐसा करना सभी पगड़ीधारी सिखों का अपमान है। 2. ओटीटी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अश्लील और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किशोरों पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। 3. यह सिख संस्कृति में भी पाया जाता है। शो में शामिल पंजाबी युवकों पर आता है तरस इससे पहले रणबीर अलाहबादिया के भद्दे कमेंट वाले शो को लेकर पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी का कहना था कि पहले तो मैं तो उसका धन्यवाद करना चाहता हूं, जिसने आप लोगों का जमीर जगाया और फिर दुख प्रकट करना चाहता हूं कि आप लोगों की गैरत की जो ऊंचाई है जो इतनी बढ़ चुकी है कि आपको बहुत देर बाद कोई बात पिंच की है। इन लोगों ने शो बनाया जो बहुत गंदा था। जिसका जिक्र भी नहीं कर सकते हैं। उसमें बेचारी लड़कियां बैठी हुई थीं। उनके ऊपर तरस करता हूं। उसमें एक दो हमारे सरदार बैठे थे। जिन पर लड़कियों से ज्यादा तरस आता है। वह लोग इतना गिर गए, उन्हें इतनी पॉपुलैरिटी चाहिए या उनकी जमीर मर नहीं गई है, दबा दी गई । अभी भी जाग जाओ, अभी आपकी जमीर को अलार्म मिला है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles