कोंडागांव में नगर पंचायत व्यवस्था डगमगाई:फरसगांव नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सीएमओ के खिलाफ खोला मोर्चा

0
64

कोंडागांव में 22 नगर पंचायत में भाजपा की सरकार है। बावजूद इसके नगरीय निकाय चुनाव से पहले भाजपा पार्षद दल सहित एक निर्दलीय पार्षद ने फरसगांव नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सीएमओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा पार्षद मूलचंद पांडे और अन्य ने आरोप लगाया है कि कुछ दिन पूर्व निविदा बुलाई गई थी जिसमें निविदा प्रक्रिया के लिए बिना कोई पीआईसी और परिषद की बैठक के अनुमोदन के टेंडर की प्रकिया कर दी गई है। वहीं संगीता पुजारी निर्दलीय पार्षद ने नगर पंचायत अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि बैठक की जानकारी भी नहीं दी जाती है और खास लोगों को बुलाकर बैठक की जाती है। दूसरी ओर इस मामले से कांग्रेस पार्षद ने दूरी बना ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here