कोंडागांव में स्कूली बच्चों ने तैयार किया किचन गार्डन:प्राथमिक शाला डोंगरीपारा के छात्र स्कूल की खाली जमीन पर कर रहे जैविक खेती

0
71

कोंडागांव जिले के करंजी संकुल के शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरीपारा के नन्हें छात्र-छात्राओं ने विशाल किचन गार्डन तैयार किया गया। स्टूडेंट्स ने शिक्षक टी.ऐंकट राव के मार्गदर्शन में शाला परिसर में हरी मौसमी सब्जियां उगा रहे हैं। इस किचन गार्डन में मूली, बैंगन, हरीमिर्च, पालक, मेथी, लाल भाजी, धनिया आरसी, करेला आदि मौसमी सब्जियां उगाई जा रही हैं। है।कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों को सब्जियों की पहचान और उनके लाभ भी बताए जा रहे हैं। इस किचन गार्डन में जब किसी सब्जी का ज्यादा उत्पादन होता है, तो उन सब्जियों को बाजार में ना ले जाकर संस्था में अध्यनरत बच्चों मे बराबर वितरण कर दिया जाता है। इस पूरे अभियान मे गांव के किसान मानकू कोर्राम, मदन कौशिक, विक्रम, सफाई कर्मी डूमर,विक्की दीवान, सारिका वैष्णव आदि का सहयोग मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here