मामले की शिकायत मो पिकुद्दीन अंसारी ने कोतवाली में करते हुए बताया कि घटना में उपयोग किए एक बाइक का नंबर सीजी 12 एसी 8790 है तथा एक बाइक का नंबर डर के मारे नहीं देख पाया था, पर वह वाहन काले रंग का पल्सर था। उसने बताया कि लूटपाट करने वाले लड़कों की उम्र 18 से 20 वर्ष की होगी और सभी हिंदी, छत्तीसगढ़ी में बात कर रहे थे।