कोरबा में दोस्त की पत्नी से अवैध संबंध में हत्या:पहले शराब पी, फिर 15-20 बार चाकू से वार कर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

0
135

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पत्नी से अवैध संबंध के चलते युवक ने अपने दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी। दोनों बचपन के दोस्त थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बालको थाना क्षेत्र के भदरापारा का है। दरअसल, बालको पुलिस ने भदरापारा निवासी मुकेश जायसवाल की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। मुकेश की हत्या उसके दोस्त सतीश काठले ने की थी। साक्ष्य छिपाने के लिए शव को पेट्रोल से जला दिया था। जिससे उसका चेहरा और शरीर का बाकी हिस्सा जल गया था। पहले बियर पी, फिर हत्या कर दी पूछताछ में सतीश में बताया कि, मुकेश का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध था। 14 सितंबर को दोनों ने एक साथ बियर पिया। इस दौरान सतीश ने मुकेश को पत्नी से दूर रहने को कहा, लेकिन मुकेश नहीं माना। जिसके बाद आवेश में आकर सतीश ने सीने पर 15 से 20 बार चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। दोनों बचपन के थे दोस्त फिर बाइक की टंकी से पेट्रोल डालकर शव को जला दिया। बताया जा रहा है कि, दोनों बचपन के दोस्त थे। एक साथ स्कूल में पढ़ाई भी की है। दोनों का एक दूसरे के घर आने जाना था। इस दौरान दोस्त की पत्नी के साथ अवैध संबंध बन गया।​​​​​​​ बालको थाना प्रभारी अभिनव कांत ने बताया कि, आरोपी सतीश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here