भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। रविवार को मैच का तीसरा दिन है। साउथ अफ्रीका ने आज अपने 93/7 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। फिलहाल, टीम ने दूसरी पारी में 8 विकेट पर 148 रन बना लिए हैं और 118 रन की बढ़त हासिल कर ली है। टेम्बा बावुमा और साइमन हार्मर क्रीज पर हैं। बावुमा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। साउथ अफ्रीका का 8वां विकेट गिर गया है। जसप्रीत बुमराह ने कॉर्बिन बॉश (25) को बोल्ड किया। आज भारतीय कप्तान शुभमन गिल नहीं खेल रहे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रविवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। BCCI की ओर से कहा गया है कि वह अस्पताल में है और आगे इस मैच में नहीं खेलेंगे। मैच का स्कोरकार्ड… दोनों टीमों की प्लेइंग-XI भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह। साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, रायन रिकेल्टन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिने (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, साइमन हार्मर, केशव महाराज, मार्को यानसन और कॉर्बिन बॉश ।
