टॉप न्यूज़ खंडवा पुलिस का वीडियो वायरल… ड्राइवर बोला- ‘गलती है तो चालान बनाओ, गाली देने का हक किसने दिया’ By - October 30, 2024 0 106 FacebookTwitterPinterestWhatsApp मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में पुलिस कर्मचारियों द्वारा एक ड्राइवर के साथ अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ड्राइवर इस बात को लेकर नाराज था कि जब वो अपनी गलती पर चालान बनवा रहा है, इसके बाद भी पुलिसकर्मी उसे गाली दे रहे थे।