टॉप न्यूज़ खगोलीय घटना… कुछ पल के लिए गायब हो जाएगी परछाई, 21 जून को उज्जैन के लोग बनेंगे साक्षी By Krishna - June 21, 2025 0 7 FacebookTwitterPinterestWhatsApp 21 जून की तारीख एक अनूठी खगोलीय घटना लेकर आ रही है। इस दिन दोपहर 12.28 बजे सूर्य ठीक कर्क रेखा पर लंबवत होगा, जिससे कुछ समय के लिए वस्तुओं की परछाई गायब हो जाएगी। इसे शून्य छाया दिवस कहा जाता है।