MP Crime: मध्य प्रदेश के धार का एसपीडीए खेल मैदान 13 दिसंबर को खेल की जगह विवाद और मारपीट का मैदान बन गया। यहां क्रिकेट खेलने आए कुछ युवकों के बीच टीम बदलने की बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि एक युवक के साथ वहां मौजूद अन्य युवकों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट कर दी।
