खैरागढ़ के अतरिया में पति-पत्नी का मर्डर:घर में मिली दोनों की लाश; संदिग्ध पड़ोसी हिरासत में, जांच में जुटी पुलिस

0
6

खैरागढ़ जिले के अतरिया गांव में आज सुबह पति पत्नी का मर्डर हुआ है। मृतकों की पहचान बाबूलाल शोरी (55) और उनकी पत्नी सुनती बाई शोरी (51) के रूप में हुई है। दोनों की लाश घर में खून से लतपथ मिली। मामला गंडई थाना क्षेत्र का है। घटना सुबह लगभग 4 से 5 बजे के बीच की बताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही पूरी की और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राजेश देवदास ने बताया कि धारदार हथियार से दोनों को मारा गया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पड़ोसी आरोपी भगवती गोंड (35) को हिरासत में ले लिया है। आरोपी मृतक दंपति के घर के ठीक सामने रहता था। शुरुआती जांच में हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस आपसी रंजिश और अन्य संभावित पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है। थाना प्रभारी राजेश देवदास ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और हत्या में प्रयुक्त हथियार की तलाश की जा रही है। गांव में किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। ग्रामीणों ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here