भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को करारा जवाब दिया है। गंभीर ने सोमवार को कहा- ‘पोंटिंग को ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए। भारतीय क्रिकेट के लिए उनकी क्या चिंताएं हैं।’ गंभीर ने यह बात पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के उस प्रिडिक्शन के बाद कही, जिसमें पोंटिंग ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया में भारत का एक टेस्ट जीतना भी बड़ी बात होगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीतेगी। वे भारत के सीरीज हारने के बाद ICC रिव्यू में अपना प्रिडिक्शन दे रहे थे। 10 साल से भारत को नहीं हरा पाया है ऑस्ट्रेलिया गंभीर की मुख्य बातें… रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह कप्तान होंगे: गंभीर
गंभीर ने कहा कि यदि भारतीय कप्तान पर्थ टेस्ट में मौजूद नहीं रहते हैं, तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। उन्होंने कहा कि रोहित की गैरमौजूदगी में हमारे पास केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन जैसे विकल्प हैं। आगे गंभीर के बयान की मुख्य बातें… टीम के हालिया फॉर्म पर बोले- मुझे कोई परेशानी नहीं
गंभीर ने टीम के हालिया खराब प्रदर्शन पर कहा कि मुझे कोई परेशानी नहीं है, भारत का कोच बनना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि रोहित और विराट बाउंस बैक करेंगे। बता दें कि भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 की हार झेलनी पड़ी थी। तब भारतीय टीम घरेलू मैदान पर पहली बार 3 से ज्यादा मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप हुई है। ———————————————————– भारतीय क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… दूसरे टी-20 में तीन विकेट से हारा भारत, एनालिसिस साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में भारत को 3 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 124 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने 125 रन का टारगेट 19 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 47 रन की पारी खेली। वे इस लो-स्कोरिंग मुकाबले के टॉप रन स्कोरर रहे। पढ़ें पूरी खबर