23.6 C
Bhilai
Monday, December 23, 2024

गदर-2 डायरेक्टर अनिल शर्मा पर भड़कीं अमीषा पटेल:कहा- 100 करोड़ भी दोगे तो सास का रोल नहीं निभाऊंगी, एक्ट्रेस की उम्र पर दिया था बयान

अमीषा पटेल गदर-2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा के उस बयान पर भड़क गई हैं, जिसमें उनकी उम्र पर बात की गई थी। ​​​​​हाल ही में डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया है कि अमीषा, गदर-2 में सास का रोल करने के खिलाफ थीं। साथ ही डायरेक्टर ने ये भी कह दिया कि उम्र भी एक चीज होती है। उनके इस बयान के जवाब में कहा है कि अगर उन्हें 100 करोड़ भी मिलें तो वो सास का रोल नहीं निभाएंगी। अमीषा ने अनिल शर्मा का इंटरव्यू X प्लेटफॉर्म (पहले ट्विटर) पर री-पोस्ट कर कहा है, प्रिय अनिल जी, ये असल परिवारों की सच्चाई नहीं बल्कि सिर्फ एक फिल्म है। ऐसे में मुझे ये कहने का पूरा अधिकार है कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं। आपकी इज्जत करती हूं, लेकिन अगर आप मुझे 100 करोड़ रुपए भी दें तब भी मैं गदर या किसी दूसरी फिल्म में कभी सास का रोल नहीं निभाऊंगी। क्या था डायरेक्टर अनिल शर्मा का बयान? हाल ही में अनिल शर्मा ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में कहा है, अमीषा पटेल की गदर 2 को लेकर कई इच्छाएं थीं। उन्हें गदर 2 में उतनी जगह नहीं मिल पाई, जितनी गदर में मिली। वो उम्र और समय को समझ ही नहीं पाईं कि भाई उम्र तो एक चीज होती है, जो हर किसी को समझना होगा। जब आप जीते की मां हैं तो आप जीते पत्नी की सास भी होंगी। ये तो समय है, धारा है, वक्त है, बदलता है। आप बहुत सुंदर लगती हैं, आप बहुत अच्छी लगती हैं ये हम मानते हैं, आप अपने आप पर मेहनत कर रही हैं, लेकिन कलाकार हैं। नरगिस भी तो बनी थीं मदर इंडिया में मां, जब वो यंग थीं। बनना ही पड़ेगा। आगे डायरेक्टर ने कहा, उन्होंने कई दफा मुझसे कहा भी था कि मैं सासू मां का रोल कभी नहीं करूंगी। ये बेमतलब की बातें उनके दिमाग में किसने भर दीं। शायद आजकल ब्रांडिंग की दुनिया है तो ब्रांड में शायद ऐसा होता है। कहीं से उनके मन में एक कॉन्फ्लैक्ट क्रिएट हुआ। उन कॉन्फ्लैक्ट को कभी हालात अच्छा तो कभी बुरा बना देते हैं। मेरे लिए आज भी अमीषा गदर वाली सकीना हैं, मैं कभी उनकी कोई बात का जवाब नहीं देता हूं। अमीषा ने भी की थी अनिल शर्मा से अनबन पर बात बताते चलें कि 2023 में गदर 2 रिलीज होने से पहले ही अमीषा पटेल और अनिल शर्मा की अनबन जग जाहिर हो गई थी। एक्ट्रेस ने फिल्म रिलीज से चंद दिनों पहले ही अनिल पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने शूटिंग के समय क्रू मेंबर्स को पैसे नहीं दिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर लंबी पोस्ट लिखी थी। इसके अलावा भी अमीषा कई इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि क्रिएटिव डिफरेंस के चलते फिल्म गदर 2 की शूटिंग के दौरान उनकी अनिल शर्मा से बातचीत बंद थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles