छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में गांजा की तस्करी करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया रहा है कि शहर के अलग-अलग इलाकों में दोनों गांजा बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश में जुटे हुए थे। इसकी सूचना पुलिस को मिली। जवान मौके पर पहुंचे और दोनों आरोपियों को पकड़ा गया इनके पास से कुल 44 हजार रुपए का गांजा बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि सनसिटी इलाके और केंद्रीय विद्यालय के पास की गली में तस्कर खड़े हैं। मुखबिर के इसी सूचना के आधार पर जवान जब मौके पर पहुंचे तो 2 युवक खड़े मिले। पुलिस ने इनसे पूछताछ की। इन्होंने अपना नाम संजय नाग और संजय भगत बताया। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया। इनकी तलाशी लेने पर उनके पास से गांजा बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार किया। जिन्हें कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है।
