गाजियाबाद में फिल्म डायरेक्टर उत्तर कुमार पर एक और FIR:47 दिन पहले एक्ट्रेस से रेप केस में रिहा हुए, अब महिला वकील को धमकाया

0
3

फिल्म डायरेक्टर उत्तर कुमार के खिलाफ गाजियाबाद के कविनगर थाने में सोमवार को एक और केस दर्ज हुआ है। इससे पहले उत्तर कुमार के खिलाफ शालीमार गार्डन थाने में एक्ट्रेस ने शादी का झांसा देकर रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। इसी रेप के केस में उत्तर कुमार को 15 सितंबर को गाजियाबाद पुलिस ने अरेस्ट किया था। 47 दिन पहले यानी 30 सितंबर को गाजियाबाद की जिला जेल से वह रिहा हुए थे। अब महिला वकील ने हत्या की धमकी देने का केस उत्तर कुमार पर दर्ज कराया है। पीड़ित महिला वकील ने जान का खतरा भी जताया है। महिला वकील बोलीं- मुझे हत्या की धमकी दी
महिला वकील ने बताया कि उत्तर कुमार पर पहले जो एक एक्टर ने रेप का केस दर्ज कराया था। मैं उस केस में पीड़िता की पक्ष से वकील हूं, जिसमें उत्तर कुमार अपने सहयोगी लोगों ने मुझे धमकी दिलवा रहे हैं। मुझे भी गालियां दी। मुझे केस छोड़ने के लिए कहा। मैंने कहा कि मैं किसी का भी केस लड़ सकती हूं। इस पर मुझे हत्या की धमकी दी गई। पहले 7 नवंबर को धमकी दी गई, फिर 8 नवंबर को यू-ट्यूब के माध्यम से एक वीडियो अपलोड कर अभद्र तरह की धमकी दी गई। यहां कि कचहरी के बाहर सीधे हत्या की धमकी दी गई। वकील ने बताया कि मुझे आशंका है कि मेरी कभी भी हत्या हो सकती है। कविनगर थाने में फिल्म डायरेक्टर उत्तर कुमार और सोनम सेन के खिलाफ BNS 352, 351(2), सूचना प्रौद्योगिकी 67 के तहत केस दर्ज किया गया है। अब जानिए रेप का मामला क्या था एक्ट्रेस हरियाणवी इंडस्ट्री की कलाकार
एक्ट्रेस मूल रूप से हापुड़ की रहने वाली है। वर्तमान में नोएडा के सेक्टर- 53 में रहती है। उसने 24 जून की रात गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने में एप्लिकेशन दी थी। इसमें कहा था- मैं हरियाणवी इंडस्ट्री में काम करने वाली कलाकार हूं। अगस्त, 2020 में काम करने के दौरान मेरी मुलाकात हरियाणवी फोक सिंगर उत्तर कुमार से हुई। उसने एक हरियाणवी गीत में मेरे साथ काम करने की बात कही। साथ ही यह भी कहा कि तुम बड़ी स्टार बन सकती हो। इसके बाद उत्तर कुमार मुझे लगातार अपने गाजियाबाद के ऑफिस में बुलाता रहा। 2023 में उसने एक देहाती फिल्म में मुख्य भूमिका देने का वादा किया। नोएडा से सुसाइड करने लखनऊ पहुंची थी एक्ट्रेस
6 सितंबर को एक्ट्रेस नोएडा से लखनऊ आई थी। इसके बाद सीधे सीएम आवास के पास पहुंची। यहां बाहर लगी बैरिकेडिंग (टैंगो-1) के पास बैग से पेट्रोल भरी बोतल निकाली। फिर अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़कने लगी। यह देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी घबरा गए। आनन-फानन में दौड़ते हुए एक्ट्रेस के पास पहुंचे और उसके हाथ से बोतल छीन ली। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था। इसमें पुलिसकर्मी एक्ट्रेस को पकड़ते दिख रहे हैं। टैंगो-1 बैरिकेडिंग सीएम आवास से 500 मीटर दूर है। उस वक्त एक्ट्रेस ने पूछताछ हरियाणवी फोक सिंगर और डायरेक्टर उत्तर कुमार पर रेप का आरोप लगाया। बताया था- उसने 24 जून को गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने में रेप का केस दर्ज कराने के लिए शिकायत दी थी, लेकिन FIR दर्ज नहीं हुई। इसके बाद हाईकोर्ट में अपील की, फिर कोर्ट के आदेश पर 25 दिन बाद FIR दर्ज हुई। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। कई बार उत्तर कुमार की लोकेशन बताने के बावजूद पुलिस ने कुछ नहीं किया।​​​ इसके बाद न्याय के लिए अन्य रास्ते अपनाने को मजबूर हो गई। ‘राजी बोल जा’ से मिली थी पहचान
एक्ट्रेस को हरियाणा के मशहूर गाने ‘राजी बोल जा’ से पहचान मिली थी। इसके अलावा वह कई अन्य म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी है। उसने फोक सिंगर उत्तर कुमार के साथ भी कई गानों में काम किया है। उत्तर कुमार को धाकड़ छोरा के नाम से भी जाना जाता है
एक्टर उत्तर कुमार हरियाणवी फिल्मों में काम करते हैं। उनका जन्म 7 अक्टूबर, 1973 को गाजियाबाद जिले में हुआ था। उन्होंने एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन से एक्टिंग सीखी। 2004 में रिलीज हुई ‘धाकड़ छोरा’ समेत कई फिल्मों में अभिनय किया है। उत्तर कुमार को धाकड़ छोरा के नाम से भी जाना जाता है। —————– ये खबर भी पढ़िए- आजम और बेटे अब्दुल्ला को 7-7 साल की सजा: बिस्किट के 2 पैकेट लेकर जेल गए, पढ़िए बेटे के चक्कर में कैसे फंसे सपा नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला को फिर 7-7 साल की सजा हुई है। रामपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने फर्जी पैन कार्ड मामले में सोमवार को दोनों को दोषी करार दिया। फैसले के तुरंत बाद कोर्ट में ही पुलिस ने बाप-बेटे को हिरासत में ले लिया। दोनों को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट से एक किमी दूर गाड़ी से रामपुर जेल लेकर गई। कोर्ट ने दोनों पर 50-50 हजार का जुर्माना भी लगाया। पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here