गुरुग्राम में फिल्म ‘120 बहादुर’ का विरोध:महापंचायत के बाद गुस्साए लोगों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम किया; अहीर शब्द जोड़ने को कहा

0
9

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म ‘120 बहादुर’ के नाम को लेकर हरियाणा में विवाद गहरा गया है। गुरुग्राम में अहीर समाज ने रविवार को फिल्म का नाम बदलकर ‘120 वीर अहीर’ करने की मांग पर रविवार को महापंचायत की। इसके बाद गुस्साए लोगों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे (नेशनल हाईवे 48) पर खेड़की दौला टोल टैक्स के पास जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। अहीर समाज का कहना है कि ‘120 बहादुर’ नाम उनकी वीरता और इतिहास को सही ढंग से नहीं दर्शाता है। फिल्म 1897 की सारागढ़ी की लड़ाई में अहीर रेजिमेंट के 120 सैनिकों के शौर्य की कहानी पर आधारित है, इसलिए फिल्म का नाम ‘120 वीर अहीर’ होना चाहिए। अब सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए क्या है पूरा मामला… अब फिल्म 120 बहादुर के बारे में जानिए… 21 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म ‘120 बहादुर’ फिल्म का डायरेक्शन रजनीश घई ने किया है। इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज) ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 21 नवंबर 2025 को नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह का रोल कर रहे
फिल्म के टीजर में 1962 की रेजांग ला की लड़ाई दिखाई गई है। फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग लद्दाख, राजस्थान और मुंबई में हुई है। फिल्म को करीब 14,000 फीट की ऊंचाई पर लद्दाख में शूट किया, जहां तापमान कई बार -5 से लेकर -10 डिग्री तक चला जाता था। टीजर में एक लाइन गूंजती है- ‘हम पीछे नहीं हटेंगे’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here