गुवाहाटी टेस्ट का दूसरा दिन आज:साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट गंवाए, मुथुसामी और वेरिने पारी आगे बढ़ाएंगे; कुलदीप को 3 विकेट

0
4

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में खेला जा रहा है। बरसापारा स्टेडियम में आज मुकाबले का दूसरा दिन है। साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट खोकर 247 रन बना लिए हैं, टीम से सेनुरन मुथुसामी और काइल वेरिने आज पारी आगे बढ़ाएंगे। भारत से कुलदीप यादव 3 विकेट ले चुके हैं। मैच का स्कोरकार्ड… पहले दिन साउथ अफ्रीका की मजबूत शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका ने पहले सेशन में मजबूत शुरुआत की। टीम ने 25 ओवर तक कोई विकेट नहीं गंवाया। रायन रिकेल्टन और ऐडन मार्करम टीम को 100 रन के करीब पहुंचा रहे थे। तभी 27वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने मार्करम को बोल्ड कर दिया। ऐडन 38 रन बनाकर आउट हुए, इसी के साथ पहला सेशन खत्म हुआ। दूसरे सेशन में भी 1 ही विकेट गिरा
दूसरे सेशन के पहले ही ओवर में साउथ अफ्रीका ने रिकेल्टन का विकेट गंवा दिया। वे 35 रन बनाने के बाद कुलदीप यादव की बॉल पर कैच हुए। यहां से ट्रिस्टन स्टब्स और कप्तान टेम्बा बावुमा ने सेशन में टीम का कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। दूसरे सेशन के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 156 रन रहा। तीसरे सेशन में भारत ने 4 विकेट लिए
तीसरे सेशन में साउथ अफ्रीका बैकफुट पर चले गया। यहां भारत को 4 विकेट मिले। बावुमा 41, स्टब्स 49, टोनी डी जॉर्जी 28 और वियान मुल्डर 13 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव को पहले दिन 3 विकेट मिले। बुमराह, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया। साउथ अफ्रीका ने 81.5 ओवर के बाद 6 विकेट खोकर 247 रन बना लिए। टीम से सेनुरन मुथुसामी 25 और काइल वेरिने 1 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। दोनों आज साउथ अफ्रीका की पारी आगे बढ़ाएंगे। सिराज अपना 18वां ओवर पूरा करेंगे, उनके ओवर में एक गेंद बाकी है। पढ़ें पूरी खबर… दोनों टीमों की प्लेइंग-XI भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम, रायन रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिने (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, केशव महाराज, मार्को यानसन, सेनुरन मुथुस्वामी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here